सिद्धार्थनगर के किसान के खाते में आए करोड़ों रुपए, खाता हुआ फ्रिज

सिद्धार्थनगर के किसान के खाते में आए करोड़ों रुपए, खाता हुआ फ्रिज
Uttar Pradesh News

यूपी में किसान के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए की राशि अचानक से प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई है. बताया गया कभी-कभी सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों में बहुत बड़ी संख्या वाले बैंक बैलेंस की घटना सामने आ चुकी है. लेकिन लेकिन यह भी बताया गया कई बार तकनीकी और सिस्टम की गलती भी होती है वास्तविक धन नहीं होता और ऐसे खातों को अक्सर फ्रिज भी कर दिया जाता हैं आईए जानते क्या है पूरा मामला. 

युवक के खाते में करोड़ों रुपए का माल ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक युवक के बैंक अकाउंट में 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा रकम मिलने की खबर सामने आ गई है इसमें बताया गया है कि दिन मंगलवार को उसने अपने बैंक बैलेंस को जब चेक किया तो वह बैंक परिसर के अंदर ही चौक गया उसे 37 अंकों का बैलेंस अपनी आंखों से देख रहा था लेकिन वह युवक अंकों को देखकर पैसा गिर नहीं पा रहा था अब उसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर अपने कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस का स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से पोस्ट कर दिया. लेकिन बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में राज्यपाल के नाम पर जनता को किया परेशान! कहीं फंसी स्कूल बस, तो कहीं एंबुलेंस

इस दौरान युवक के विनय ने कहा है कि वह पहले हरियाणा के सोनीपत में कार्य करता था अब वहीं पर उसने अकाउंट भी खुलवाया था लेकिन अब गांव पर खेती किसानी भी करता था अब पूरा मामला उसका बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 का बताया जा रहा है जिसमें खाते में पैसे तीन दिन पहले ही आ चुके थे.  इस दौरान ने विनय पांडे मथुरा नगर तेतरी गांव के रहने वाले बताया जा रहा है अब उनके खाते में अभी भी 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा बैलेंस देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में आँधी और बारिश से ज़िले में रेड अलर्ट जारी

युवक का आरोप बैंक और प्रशासनिक अधिकारियों पर

अब इस संदर्भ में बैंक के मोबाइल ऐप पर (10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,09,82,024) जिसमें कुल 37 अंकों का बैलेंस दिखाई दे रहा है. जो किसी भी आम खाताधारक के लिए कल्पना से भी परे हैं. आगे विनय पांडे ने कहा है कि यह खाता कोटक महिंद्रा बैंक में खुलवाया गया था जिसने 5 अगस्त को हुआ किसी को पैसे भेज रहा था जिसमें मोबाइल से पैसा ट्रांसफर किसी कारण नहीं हो पा रहा था तब उसने अपना बैलेंस जब चेक किया तो वह पूर्ण रूप से चौंक गया उसने चेक किया तो पता चला कि उसके अकाउंट में 3 अगस्त को इस प्रकार के पैसे ट्रांसफर हुए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलो के बीच शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस, देखें रूट

अब उसके बाद उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. विनय ने कहा है की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 4 दिन तक ना बैंक अधिकारियों ने संपर्क किया और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने भी किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की आखिर इतनी बड़ी रकम मेरे खाते में कहां से और क्यों आया. बैंक के खाते को फ्रीज कर दिया गया है अब ना उस खाते से पैसा निकलेगा और ना ही जमा हो पाएगा. अभी तक यह पूरा मामला रहस्यमई बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: यूपी में पुरानी पेंशन को लेकर अपडेट, इस तारीख तक कर सकते है आवेदन

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।