यूपी में रेल लाइन के लिए 16 गांवों की 113 हेक्टेयर जमीन पर अधिग्रहण की तैयारी
-(1).png)
भूमि अधिग्रहण की योजना होगी शुरू
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कासगंज रेल परियोजना के लिए जमीन को अधिकृत की जानी है जिसमें रेलवे प्रशासन अब इसके लिए दूसरी अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है जिसमें तीव्र गति के साथ-साथ जमीन अधिग्रहण प्रारंभ करवा दिया जाएगा अब 19 फरवरी 2025 को एटा कासगंज रेल लाइन निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति दे दी गई थी.
जिसमें लगभग लगभग 29 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए करीब करीब 389 करोड रुपए का बजट जारी करवा दिया गया है अब 329 करोड रुपए में सिविल कार्य तथा शेष में बचे हुए इलेक्ट्रिकल्स आदि का कार्य करवाया जाएगा. लिडार सर्वे के साथ-साथ भूमि का चिनांकन किया भी जा चुका है अब गांव की 113.32 हेक्टेयर जमीन को अधिकृत करने के लिए चिन्हित किया गया है.
जाने कौन-कौन से गांव को किया गया शामिल
अब इस कड़ी में गांव वार अधिसूचना पूर्व में जारी की जा चुकी है अब भूमि वासियों के लिए खातावार अधिसूचना जारी भी की जाएगी अब इस परियोजना के अधिशासी अभियंता मुनेंद्र कुमार ने कहा है कि तैयारी पूर्ण रूप से पूरी कर ली गई है.
जिसमें जल्द से जल्द ही दूसरी अधिसूचना जारी करवा दी जाएगी अब इस कड़ी में गांव में अधिकृत की जाने वाली जमीन यादगारपुर, एटा देहात, बढ़ौली, नगला फरीद, नगला श्याम, न्योराई, बुरहनाबाद, हिम्मत नगर बझेड़ा, श्योराई, अचलपुर, बीरपुर, मोहम्मदपुर, रारपट्टी, गोबर, नगला किसिया, रसूलपुर, गढौंली गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाना तय किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।