यूपी में पुरानी पेंशन को की बहाली को लेकर मांग तेज

यूपी में पुरानी पेंशन को की बहाली को लेकर मांग तेज
यूपी में पुरानी पेंशन को की बहाली को लेकर मांग तेज

ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) इकाई बस्ती ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को  पुरानी पेंशन बहाली हेतु उपवास रखा।
जिलासंयोजक तौआब अली ने कहा कि देश के शिक्षकों कर्मचारियों का वास्तविक सम्मान उनके बुढ़ापे लाठी पुरानी पेंशन है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शिक्षक दिवस के सम्मान में शिक्षकों कर्मचारियों के लिए फिर से पुरानी पेंशन चालू किया जाए। जिससे उनका बुढ़ापा सुरक्षित हो सके।

मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी , आय व्यय निरीक्षक डॉ कमलेश चौधरी ने कहा कि नई पेंशन और यूनिफाइड पेंशन में अनेक खामियां हैं जो हमारे लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसे वापस लेकर सरकार को पुनः पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए। उपवास को समर्थन दे रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा, प्रदेशीय मंत्री ध्रुव नारायण चौधरी , जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का हक है, इससे वंचित रखना कर्मचारियों के साथ अन्याय है।

अटेवा के संरक्षक प्रमोद ओझा, बृजेश वर्मा,देवेंद्र तिवारी जिला मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक कर्मचारी को सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे।यही उसका असली सम्मान है।
इस दौरान राकेश सिंह अमर चंद, बाबूराम वर्मा,विपिन कुमार,राहुल चौधरी,रमेश कुमार,रामनाथ सहित अटेवा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपवास रखा।  

यह भी पढ़ें: यूपी में पंचायतों के प्रदर्शन का आकलन अब पीएआई पोर्टल से होगा

 
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti