सरकारी जमीन पर 11 साल से था कब्जा, महराजगंज में बुलडोजर चलाकर हटाया गया

सरकारी जमीन पर 11 साल से था कब्जा, महराजगंज में बुलडोजर चलाकर हटाया गया
Uttar Pradesh News

यूपी में जनसंख्या वृद्धि तथा शहरीकरण के वजह से भूमि पर अवैध कब्जा एक गंभीर समस्या बन चुका है जिसमें सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण न केवल कानूनी नियमों का उल्लंघन है अपितु आम नागरिकों के अधिकारों का भी हनन है अब ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा की गई बुलडोजर करवाई हाल में कुछ वर्षों में काफी चर्चित हो रही है.

कई सालों बाद की गई बुलडोजर की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा समरधीरा में दिन बुधवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए 11 सालों में पुराने अतिक्रमण को हटाकर अभियान चलाया है अब इस दौरान सरकारी खलिहान की भूमि पर निर्माण हुआ नौ अवैध मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया गया है.

इसी बीच तहसीलदार करण सिंह ने कहा है कि सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण की बेदखली का आदेश 11 साल पहले ही जारी करवा दिया गया था अब इसके बावजूद भी कब्जाधारियों ने नोटिस को अनदेखी की तथा अवैध निर्माण हटाने से इनकार भी किया है अब इस पर शिकायतकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है जिसमें आदेश के क्रम में बुधवार के दिन या कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान: शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दिवाली से पहले खुशखबरी!

अवैध मकानों को किया गया ध्वस्त 

अब इसी क्रम में तहसीलदार ने बताया है कि प्रशासन कई बार चेतावनी इनको देता भी रहा है जिसमें कब्जाधारियों ने आदेशों का पालन भी नहीं किया हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी टीम ने मौके पर पहुंचकर तथा भूमि को अतिक्रमण मुक्त भी कराया है इसमें स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में रेल लाइन के लिए 16 गांवों की 113 हेक्टेयर जमीन पर अधिग्रहण की तैयारी

अब कार्रवाई के दौरान एसडीएम नौतनवा, राजस्व कर्मी, तहसीलदार, पुलिस बल, नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे बुलडोजर की गर्जना के साथ-साथ कब्जाधारियों तथा ग्रामीणों में हड़कंप भी मच गया है अब प्रशासन ने कहा है कि मुक्त कराई गई जमीन अब मूल स्वरूप में खलिहान के रूप में उपयोग में लाई जाएगी अब इस कार्रवाई से ग्रामीणों के बीच में चर्चा का विषय भी बन चुका है प्रशासन का कहना है कि यह कदम अन्य अवैध कब्जाधारियों के लिए भी एक सख्त संदेश से है.

यह भी पढ़ें: UP में 2017 के बाद रुका शिक्षकों का प्रमोशन अब होगा शुरू

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।