यूपी के इस जिले में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
-(1)1.png)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे की अमृत भारत योजना इस कार्यक्रम को किया जाएगा. देशभर में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प परिवर्तित होगा.
पीएम मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना स्टेशन के तहत भव्य उद्घाटन की तैयारी की जा रही है. 11.18 करोड रुपए से अत्यधिक लागत से इस स्टेशन परिसर का कायाकल्प बदलने वाला है. अब रेलवे ने कार्यक्रम को लेकर अपनी जोरों से तैयारी में जुट चुका है. पीएम मोदी अमृत भारत योजना के माध्यम से चयनित जिला सिद्धार्थ नगर रेलवे स्टेशन का जल्द लोकार्पण करेंगे स्टेशन परिसर का विकास भव्य रूप से किया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन का विकास भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है. इस स्टेशन योजना के तहत उन्नति और आधुनिक तमाम सुविधाओं से युक्त निर्माण करवाया जा रहा है.
अब इस रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण वहीं स्थानीय वास्तुकला और सांस्कृतिक धरोहर को देखते हुए करवाया जाएगा. रेलवे स्टेशन भवन के बाहरी दीवारों पर और सर्कुलेटिंग एरिया में महात्मा बुद्ध का आकर्षण रूप यात्रियों के लिए बीच में आकर्षण का केंद्र बनाने की तैयारी है. इसी दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में पार्किंग, बाउंड्री वॉल, सड़क का कार्य, ड्रेनेज आदि कार्य पूरा हो चुका है. दिव्यांग और असहाय लोगों के लिए टिकट, काउंटर, प्रसाधन, और पार्किंग जैसी आदि सुविधाओं का प्रावधान कर दिया गया है.
रेलवे स्टेशन लोकार्पण का जोरो से तैयारीयां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 22 में को वर्चुअल रेलवे स्टेशन का राजधानी नई दिल्ली से उद्घाटन करेंगे मिली जानकारी के अनुसार बताया गया वहां पर लोगों को वर्चुअल संबोधित भी करने का फैसला लिया गया है कार्यक्रम के दौरान सांसद जगदंबिका पाल, राज्यसभा सदस्य, बृजलाल सदर विधायक श्याम धनी अन्य तमाम लोग साथ-साथ रेलवे के अधिकारीगण शामिल रहेंगे. इस निर्माण कार्य में स्टेशन भवन में अति आधुनिक सुविधा द्वारा युक्त प्रतीक्षालय और वीआईपी लाउंज एवं आधुनिक प्रसाधन कक्ष बनकर तैयार करवाया जाएगा. प्लेटफार्म को मजबूती दृष्टि से उच्च तल तक बनवाने का निर्णय लिया गया है.
अब यात्रियों को रेलगाड़ी पर चढ़ने और उतरने में किसी भी प्रकार की परेशानी का मशक्कत नहीं करना पड़ेगा यात्रियों की सुविधा के लिए कोच गाइडेंस सिस्टम, डिजिटल घड़ियां, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, एयर कंडीशन वाटर कूलर जैसी सुविधा दी जाएगी. यहां पर आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था भी की गई है. पीएम मोदी ने कहा है देश में लगातार विकास और अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा रही है अब उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रयासरत है सड़क हो यह रेल मार्ग हर प्रकार की सुविधा 140 करोड़ जनता को दी जाएगी. क्योंकि जनता का निर्णय और जनता का फैसला और जनता के हित में कार्य करना भाजपा सरकार की पहले और आखिरी निर्णय होगी.