गोरखपुर से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन होगा बंद! देखें लिस्ट

गोरखपुर से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन होगा बंद! देखें लिस्ट
Uttar Pradesh News

प्रदेश में ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना को लेकर यात्रियों में हड़कंप मचा दिया है. यह खबर जैसे ही सामने आई यात्रियों की चिंता बढ़ चुकी है. अब यात्री वैकल्पिक साधनों की तलाश में रास्तों में भटक रहे हैं. और यही यात्री पहले से ही टिकट बुक करा कर बैठ चुके हैं. 

ट्रेन हो गई निरस्त यात्रियों की बड़ी परेशानी

उत्तर प्रदेश में हाल में ही रेलवे द्वारा बढ़नी स्टेशन पर 31 मई से और 31 जून तक आवश्यक तकनीकी और कार्यों के लिए ब्लॉकिंग यात्रियों के लिए मुसीबत बन चुकी है. इस ब्लॉक के चलते कम से कम कई सवारी और पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करवा दिया गया है. जिसको लेकर अब यात्रियों की यात्रा योजना काफी प्रभावित हुई है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में अफरातफरी का वातावरण देखने को मिल पा रहा है. अब रेलवे प्रशासन ने सुगमता के लिए बैतालपुर और गौरी बाजार खंड की अपलाइन पर इंजीनियरिंग निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक करवा दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के अध्यक्षता में हुई बैठक, रेलवे मंत्रालय के चार प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

इसी बीच मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने कहा है कि ब्लॉक के चलते 26 में को चलने वाली दो प्रकार की महत्वपूर्ण ट्रेने विभिन्न मार्गो में परिवर्तित करवा दिया गया है. इसी बीच पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन इंफ्रास्ट्रक्चर आवश्यक विस्तार हेतु बढ़ानी स्टेशन पर वाशिंग पिट की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरनल लॉकिंग का निर्माण करवाया जा रहा है. इसी को चलते इसे ब्लॉक करवा दिया गया है. 31 मई से 3 जून तक सवारी और डेमू ट्रेन कैंसिल रहेगी और दो आवश्यक विशेष दो सवारी गाड़ियां दो से 2:15 घंटे की देरी से संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी का प्राइवेट रेलवे स्टेशन, मिलेंगी यह सुविधा

ट्रेनों के रद्द होने से बिगड़ी यात्रियों की योजना

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि इन विशेष और सवारी गाड़ियों का समय बदल गया है 05132 बहराइच गोरखपुर विशेष गाड़ी 31 मई को बहराइच से 150 मिनट देरी तक और 15131 गोरखपुर और वाराणसी सिटी एक्सप्रेसवे 31 मई को गोरखपुर से 120 मिनट की देरी से संचालित की जाएगी. इसी बीच 75107 नकहा जंगल और गोंडा डेमू 31मई को नकहा जंगल से 120 मिनट देरी और 55074 बढ़नी और गोरखपुर 1 जून को गोरखपुर से 120 मिनट लगभग देरी से संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 5 अगस्त से चलेगी यूपी में इस रूट पर मेमू ट्रेन, देखें रूट

रेलवे प्रशासन द्वारा सुगमता के लिए बैतालपुर और गौरी बाजार खंड की अपलाइन इंजीनियरिंग निर्माण कार्य के कारण आज ब्लॉक करवाया जा रहा है यह सारी बातें जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बता दिया है आगे उन्होंने कहा है कि ब्लॉक के चलते 26 मई को चलने के लिए दो ट्रेन में मार्ग को बदल दिया गया है. हालांकि गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा और नई दिल्ली विशेष गाड़ी मार्ग बदलकर सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 02563 बरौनी और नई दिल्ली गाड़ी सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट से संचालित करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।