यूपी के इस रूट पर अब 30 नवंबर तक चलेगी स्पेशल वंदे भारत
रेलवे प्रशासन ने इस त्योहारी मौसम में यात्रियों की भारी मांग को पूरा करने के लिए लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली वंदेभारत गाड़ी 30 नवंबर 2024 तक बढ़ाने की घोषणा की है। रेलवे ने सुल्तानपुर से होकर छपरा तक जाने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पहले इस ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक तय था। अब इसकी अवधि बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दी गई है।
रविवार को लुधियाना से कोलकाता के बीच रेलवे की ओर से रविवार को अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन का ठहराव सुल्तानपुर स्टेशन पर हुआ। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने सोमवार को वापसी में यह ट्रेन कोलकाता जंक्शन से रात्रि 11ः55 बजे चलेगी। मंगलवार को यह ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर दोपहर 04ः40 बजे पहुंचेगी। लुधियाना जंक्शन पर यह ट्रेन बुधवार सुबह 10ः30 बजे पहुंचेगी।यात्रियों की सुविधा को लेकर लखनऊ-छपरा वंदेभारत डाउन एक्सप्रेस को 30 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर प्रत्येक दिन चलेगी। इस अवधि में यह ट्रेन 19 फेरा लगाएगी। ट्रेन भी मंगलवार को छोेड़कर प्रत्येक दिन चलेगी। ट्रेन आठ नवंबर के बाद 19 फेरा लगाएगी। उत्तर रेलवे, लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।
लखनऊ से छपरा के बीच 25 अक्तूबर से रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया। ट्रेन के संचालन की अवधि पहले आठ नवंबर तक तय थी। रेलवे की ओर से रविवार शाम वाराणसी से दिल्ली तक जाने के लिए वाराणसी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाई गई। यह ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर रूकी।