यूपी में 70 हज़ार की आबादी को अब मिलेगी बिना कटे बिजली

यूपी में 70 हज़ार की आबादी को अब मिलेगी बिना कटे बिजली
UPPCL News

योगी सरकार की नई योजना यूपी एकमुश्त समाधान योजना ने करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत का रास्ता दिखाया। सिर्फ पंजीकरण और 30ः भुगतान से आप भी उठा सकते हैं इस छूट का फायदा। समय सीमा खत्म होने से पहले जानें कैसे बचाएं अपना पैसा!

70 हजार की आबादी को मिलेगी निर्बाध बिजली

योजना का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100% की छूट दी जाएगी। यह छूट उन उपभोक्ताओं के लिए अत्यधिक फायदेमंद है जो लंबे समय से अपने बिलों का भुगतान नहीं कर पाए हैं और भारी सरचार्ज का सामना कर रहे थे। योजना से लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले उपभोक्ता को अपनी पहचान प्रमाणित करते हुए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के समय बकाया बिल की 30% राशि जमा करनी होगी। योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण और भुगतान को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा। इसी क्रम में कोटवा महमदमपुर 132 ट्रांसमीशन से भीटी तहसील बिजलीघर तक 97 लाख रुपये की लागत से 35 किलोमीटर की नई बिजली लाइन खींची जाएगी। यह काम होने से 50 से अधिक गांव की 70 हजार आबादी को निर्बाध बिजली आपूर्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। लंबे समय से भीटी तहसील में निर्बाध बिजली की आपूर्ति में जर्जर लाइन बाधा बनी हुई थी। नई बिजली की लाइन खींचे जाने के बाद 50 से अधिक गांव को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुटीर उद्योग लगे हैं। ये उद्योग हजारों लोगों की जीविका के साधन हैं। लगातार बिजली की कटौती से उद्योग चलाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ता है। नई लाइन खिंचने के बाद 18 घंटे बिजली की आपूर्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल रात.दिन बिजली की दरें यथावत एक समान ही रहने वाली हैं। घरेलू के साथ ही वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के मामले भी अभी टीओडी ;टाइम ऑफ डे टैरिफ लागू होने के आसार नहीं है। कारण है कि टीओडी लागू करने के लिए जिस स्मार्ट मीटर का होना जरूरी हैए वही सभी उपभोक्ताओं के यहां लगाए जाने के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन को कम से कम डेढ़ वर्ष का समय चाहिए। इस बीच टीओडी के विरोध में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में प्रस्ताव दाखिल कर कहा है कि इसे प्रदेश में लागू नहीं होने दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलो में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, बजट में ऐलान

यूपी वालों को बिजली बिल में मिलेगी बड़ी राहत

घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए टीओडी टैरिफ को आव्यवहारिक बताते हुए उपभोक्ता परिषद का कहना है कि इसके लागू होने से घरेलू व दुकानदारों की बिजली 20 प्रतिशत महंगी हो जाएगी। दरअसल नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन में उद्योगों की तरह अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए भी टीओडी टैरिफ का प्रस्ताव है। इसके लागू होने पर दिन व रात की बिजली की दरें सामान्य से 10 से 20 प्रतिशत तक सस्ती व महंगी हो सकती है। परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा का मानना है कि इससे राज्य के 3ण्45 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं में से लगभग 2.85 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का खर्च बढ़ जाएगा। जिले की 23 लाख आबादी को 42 बिजली उपकेंद्रों के माध्यम से बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। वर्तमान में भीटी तहसील के बिजलीघर को जिला मुख्यालय के बरवा बैरमपुर उपकेंद्र से आपूर्ति दी जा रही है। यह बिजली की लाइन कई दशक पूर्व खींची गई थी, जो समय बीतने के साथ ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। बीते दो वर्ष से गर्मी के दिनों में इन गांवों में सात से आठ घंटे ही बिजली मिल पाती है। उपभोक्ताओं की इस समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग ने नई बिजली का लाइन खींचे जाने का निर्णय लिया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही एक सप्ताह के भीतर यह कार्य शुरू हो जाएगा। वनगांव, उमरावा, तमोली, तेरिया, अढनपुर, सम्मनपुर, मदारभारी, सझवा, बरियाएं, बेला, महमूदपुर, रामपुर गिरंट, बथुआ, चंदौखा, मच्चेपुर, सिगरा, काही, परवारभारी, दुल्लापुर, भीटी समेत 50 से अधिक गांव के ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में बिजली की कटौती का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी। सुजीत कुमार, दिनेश सिंह, सूबेदार तिवारी, केदारनाथ, राकेश वर्मा, सुरेश प्रजापति समेत अन्य किसानों ने बताया कि बिजली व्यवस्था सुधरने से फसलों की समय पर सिंचाई हो सकेगी। कारण है कि घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा 70 प्रतिशत बिजली का उपभोग रात में किया जाता है और रात में ही 10 से 20 प्रतिशत बिजली की दरें ज्यादा रखने की बात केंद्र सरकार की संबंधित नियमावली में कही गई है। आयोग में लोक महत्व का प्रस्ताव दाखिल करने के साथ ही वर्मा ने बुधवार को आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार से मुलाकात कर अपनी बात रखी। परिषद अध्यक्ष ने टीओडी प्रस्ताव को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि वह प्रदेश में टीओडी को लागू नहीं होने देंगे। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम ने सरकारी स्कूल की देखी व्यवस्था, बच्चों से पूछा सवाल तो मिला यह जवाब

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

सिद्धान्तों पर अटल रहने वाले पत्रकार थे दिनेश चन्द्र पाण्डेय- बस्ती कांग्रेस चीफ
Aaj Ka Rashifal 23 February 2025: कुंभ,कर्क, सिंह, मिथुन, मीन, मकर,वृश्चिक,तुला, वृषभ, कन्या, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी में अब लगेगा सुख सुविधा शुल्क, योगी सरकार इस तरह वसूलेगी शुल्क
यूपी में गाँवों के तरफ योगी सरकार का फोकस, मिलेंगे 27 हज़ार करोड़ रुपए
यूपी की यह इंटरसिटी का 1 हफ़्ते बाद शुरू होगा संचालन
यूपी के इस जिले में बदलेगा थाने का पता, बनेगा नया हाईटेक भवन
यूपी के पहले वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये 50 करोड़ रुपए मंजूर
यूपी के इन दो जिलो में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, बजट में ऐलान
फिल यूज की मौत से केरल टीम को रंजी ट्रॉफी में फायदा, 74 साल में पहली बार फाइनल में पहुंची
India-Pakistan मुकाबले पर अतुल वासन का बयान – क्या टूर्नामेंट की रोमांचकता ज़रूरी या टीम इंडिया की जीत?