यूपी के आगरा से राजस्थान के इस जिले के लिए चलेगी नई नवेली वंदे भारत
Vande Bharat UP
![यूपी के आगरा से राजस्थान के इस जिले के लिए चलेगी नई नवेली वंदे भारत](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2024-10/यूपी-के-आगरा-से-राजस्थान-के-इस-जिले-के-लिए-चलेगी-नई-नवेली-वंदे-भारत-.png)
राजस्थान में स्थित जोधपुर से आगरा के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होने वाला है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कम यात्री होने के कारण ट्रेनों के फेरों में परिवर्तन करते हुए एक ट्रेन के संचालक को नए डेस्टिनेशन पर चलने का योजना बनाया गया है। इसी क्रम में जोधपुर से आगरा वाया जयपुर के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होने वाली है, वर्तमान में समय निश्चित नहीं हुआ है।
कैप्टन शशी किरण जो कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ हैं उनकी माने तो, जोधपुर से आगरा के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा प्राप्त होगी। जोधपुर से होते हुए जयपुर के रास्ते आगरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुछ ही दिन में संचालित होने वाली है। सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर करने में काफी कम समय लगेगा, ऐसे में तीनों शहरों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी अच्छी ख़बर है।खबरों के मुताबिक रेलवे मंत्रालय की तरफ से वंदे भारत ट्रेन में अधिक यात्री ना देखते हुए ट्रेन का संचालन नए डेस्टिनेशन पर करने का योजना बनाया गया है, यही कारण है कि जोधपुर से आगरा के मध्य में वंदे भारत ट्रेन को चलवाया जाएगा। जोधपुर से साबरमती के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब हफ्ते में 6 दिन ना चलकर केवल तीन दिन संचालित की जाएगी, इसी वंदे भारत ट्रेन को हफ्ते में तीन दिन जोधपुर से आगरा के मध्य में चलवाया जाएगा। बीते समय से यात्रियों की तरफ से मांग उठाई जा रही थी जिसको देखते हुए जोधपुर से जयपुर होते हुए आगरा तक वंदे भारत ट्रेन संचालित करने का निश्चय किया गया है।
जोधपुर से आगरा के मध्य में वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने की योजना बना ली गई है, परंतु रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के लिए समय सारणी और टिकट प्राइस निर्धारित नहीं किया गया है। आने वाले कुछ ही दिनों में रेलवे की तरफ से जोधपुर से आगरा के मध्य में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का समय सारणी, टिकट प्राइस अनाउंस कर दिया जाएगा।