यूपी में आगामी चुनाव को लेकर नए नियम! जनता चुनेगी ज़िला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख

यूपी में आगामी चुनाव को लेकर नए नियम! जनता चुनेगी ज़िला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख
Uttar Pradesh News

अब प्रदेश में चुनाव व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े बदलाव की तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है. अब सरकार ने प्रस्ताव भेजा कि केंद्रीय पंचायती राज अधिनियम में संशोधन की जरूरत है किस केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. 

यूपी में बदलाव की आवश्यकता आखिर क्यों

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विधायक और संसद की तरह यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख का सीधा चुनाव जनता से करने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है जांच सूत्रों की माने तो प्रदेश सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजेगी. आगे कहां गया है कि अगर केंद्र ने राज्य सरकार को बनाए गए प्रस्ताव को मोहर लगा दिया तो पंचायत चुनाव में भी इस नई चुनाव प्रक्रिया को भव्य रूप से धरातल पर उतर जाएगा.

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इसका साफ तौर से पुष्टि कर दिया है आगे उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार के दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक मुलाकात की और लगातार चर्चा किया आगे कहा है कि  योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्ताव रखा कि वह अधिकारियों को आदेश करें कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे तौर से जनता से करने के संबंध में बात कही है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती में गोविंद नगर चीनी मिल को लेकर किसानों-मजदूरों का आंदोलन

भ्रष्टाचार में कमी निष्पक्षता में हुई वृद्धि

इस बैठक में प्रस्ताव तैयार कर इसे जल्द कार्रवाई करके आगे केंद्र सरकार को तत्काल भेजा जाए जिससे समय से पहले इसकी तैयारी व्यापक स्तर पर की जा सके. राजभर ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव पर सहमति दर्ज की है और जल्द से जल्द यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन भी दे दिया है आगे कहा है कि वह पिछले चुनाव में ही उनके मनसा थी अधिकारियों से इसके लिए प्रस्ताव बनकर तैयार करने के लिए आगे कहेंगे

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों के लिए खुशखबरी, रेल परियोजना को मिली मंजूरी, यहां बनेंगे नए स्टेशन

सीएम योगी से इस दौरान मुलाकात करके ओमप्रकाश राजभर के पुत्र सुभासपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर भी साथ-साथ में थे राजभर ने कहा है कि पिछले महीने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर भी इस प्रकरण पर घंटे भर चर्चा किया उसके बाद अमित शाह ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव साफ तौर से जनता से करने पर हां में हां भरी. अब इन्होंने राज्य सरकार से प्रस्ताव भेजने को कहा है राजभर ने कहा कि इस कड़ी में उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर अपील और आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: यूपी प्रशासन ने 16 जरूरतमंदों के खाते में भेजी 27.75 लाख रुपये की राहत राशि

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।