UP में बनेगा नया फोरलेन हाईवे, लोगों को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा, जानें पूरा प्लान
20 किलोमीटर की फोरलेन सड़क के लिए मंजूरी मिल चुकी
देवा से फतेहपुर तक 20 किमी लंबा फोरलेन हाईवे बनाने की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है. इस काम पर लगभग 660 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, और काम कुछ महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है. यह नया हाईवे सामान्य सड़क प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को जोड़ने वाली एक बड़ी योजना का पहला कदम है.
80 किमी के मेगा हाईवे की शुरुआत यहीं से
प्रदेश में स्थित बाराबंकी से लखीमपुर तक लगभग 80 किलोमीटर लंबे बड़े हाईवे प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही है. माती के पास किसान पथ से आगे लखीमपुर को जोड़ने वाली यह सड़क कई चरणों में बनेगी. पहला चरण देवा से फतेहपुर तक तैयार किया जाएगा, जिससे आगे का निर्माण आसानी से आगे बढ़ सके.
PWD की एनएच विंग संभाल रही है प्रोजेक्ट
इस महत्वपूर्ण परियोजना का जिम्मा लोक निर्माण विभाग की राष्ट्रीय राजमार्ग शाखा को दिया गया है, जिसका संचालन लखनऊ से होता है. क्षेत्रीय तौर पर यह काम बाराबंकी के PWD खंड-3 के अधीन आता है. विभाग की योजना है कि मार्च 2026 तक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए.
जमीन अधिग्रहण तेजी से जारी
फोरलेन सड़क और फतेहपुर बाईपास के लिए जमीन की प्रक्रिया भी तेज़ चल रही है. अब तक 65% गाटा संख्या का सत्यापन पूरा कर लिया गया है. जैसे ही पूरी जमीन उपलब्ध होगी, निर्माण की शुरुआत कर दी जाएगी. यह जानकारी अधिशाषी अभियंता एनएच राजकुमार पिथोरिया ने साझा की.
फतेहपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज
इस परियोजना में फोरलेन सड़क के साथ-साथ फतेहपुर के बाहर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा. वर्तमान में यह सड़क कस्बे के बीच से होकर गुजरती है, जहां 24 घंटे में लगभग 20–25 हजार वाहन चलते हैं. इसी वजह से यहां अक्सर जाम लगता है. ओवरब्रिज और बाईपास निर्माण के बाद भारी वाहन कस्बे में न घुसकर सीधे बाहर से निकल जाएंगे. इस परिवर्तन से लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।


