यूपी के इस कमिश्नरेट में दरोगाओं में बांटे जायेगे 3 करोड़ के मोबाइल, जांच करने के बदलेंगे तरीके

Uttar Pradesh Police

यूपी के इस कमिश्नरेट में दरोगाओं में बांटे जायेगे 3 करोड़ के मोबाइल, जांच करने के बदलेंगे तरीके
investigation News (1)

आगरा पुलिस की कार्यशैली को और भी ज्यादा एडवांस बनाने के लिए अब नए कानून के तहत कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। जो नया कानून लागू हुआ है उसके अंतर्गत अब विवेचक को घटना स्थल पर जाकर उसका वीडियो और फोटो लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही इन्हें ई-साक्ष्य एप पर अपलोड भी करना होगा।

तैनात दरोगाओं को बांटे जायेंगे 3 करोड़ के मोबाइल

मोबाइल और टैब की खरीद के लिए कमेटी बनाई गई हैं। एडीजी जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ कमेटी की अध्यक्ष हैं। पुलिस कर्मियों के लिए कौन सा मोबाइल लिया जाए। विशेष से यह बातचीत के बाद वह फैसला लेंगी। प्रदेश के सभी जिले में पुलिस कर्मियों के लिए इसी तरह मोबाइल और टैब खरीदे जाने हैं। इसी के चलते विवेचकों को सरकारी खर्च पर मोबाइल और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए कमिश्नरेट में तीन करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसके तहत मोबाइल और टैबलेट खरीदे जाएंगे। आने वाले समय में विवेचना, जब्ती और तलाशी की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आएगी। डीसीपी मुख्यालय सय्यद अली अब्बास ने बताया कि आने वाले दिनों में विवेचना, जब्ती, तलाशी की प्रक्रिया में पुलिस हाईटेक अंदाज में दिखेगी। बीएनएसएस की धारा 105 के तहत जब्ती और तलाशी की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित रहेगी। इस प्रावधान से अभियुक्तों के साथ-साथ पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। शुरुआत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। धीरे-धीरे वह भी दूर हो जाएंगी। आवश्यक तकनीकी सुविधाएं और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता में भी तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। आरोपित की गिरफ्तारी का भी वीडियो बनाया जाएगा। सारे वीडियो ऑनलाइन एप पर अपलोड किए जाएंगे। कमिश्नरेट में तैनात इंस्पेक्टरों और दरोगाओं को एक-एक सरकारी मोबाइल दिया जाएगा। यह मोबाइल थाने से रवानगी के समय थाने में जमा कराकर जाया करेंगे। जैसे एसीपी अपना सीयूजी नंबर मोबाइल सहित जमा कराते हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस नये रेल रूट पर होगा 36 पुल का निर्माण

आरोपों से बचेगी पुलिस, डीसीपी ने दी जानकारी 

एक बार साक्ष्य ऑनलाइन अपलोड होने के बाद उनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। इसके अलावा, विवेचक चाहकर भी आरोपित पक्ष को कोई लाभ नहीं पहुंचा पाएगा। कोर्ट ने ऑनलाइन वीडियो भी दिखाया जा सकता है, जिससे पुलिस पर आरोप नहीं लगेंगे। मोबाइल और टैब खरीदने के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। कौन सा मोबाइल ठीक रहेगा। यह देखा जा रहा है। पहले कुछ मोबाइल सेट पसंद किए जाएंगे। जो सेट बजट के अंदर होंगे उन्हें पुलिस आयुक्त को दिखाया जाएगा। जो मोबाइल तकनीक में सबसे बेहतर होगा उसे खरीदा जाएगा। नए कानून में कई प्रावधान किए गए हैं। इन प्रावधानों के चलते यूपी में भी पुलिस की जांच का स्टाइल बदलेगा। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 के तहत विवेचक को मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के दृश्य का वीडियो बनाना होगा। फोटो लेने होंगे। उन्हें मौके से ही ई साक्ष्य एप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए विवेचकों को सरकारी खर्चे पर मोबाइल दिए जा रहे हैं। कमिश्नरेट में तीन करोड़ का बजट आया है। 1683 मोबाइल और 139 टैब खरीदे जाएंगे। जो साक्ष्य एक बार ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे उनसे किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हो पाएगी। दूसरा विवेचक चाहकर भी आरोपित पक्ष को लाभ नहीं पहुंचा पाएगा। कोर्ट में न्यायाधीश ऑनलाइन घटना स्थल का वीडियो देख सकेंगे। बीएनएस की धारा 105 के तहत यह प्रावधान किया गया है। हाइटेक पुलिसिंग से कोर्ट में पुलिस का पक्ष मजबूत होगा। मौके से किस तरह साक्ष्य संकलन किया गया। इसका भी वीडियो बनाया जाएगा। डीसीपी मुख्यालय सय्यद अली अब्बास ने बताया कि पहले अधिवक्ता इस बात पर विवेचक को घेरते थे कि उसने नक्शा नजरी घटना स्थल पर नहीं बनाया। वह घटना स्थल पर ही नहीं गया था। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से पुलिस का पक्ष मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें: बस्ती में रिंग रोड का निर्माण शुरू, इन गाँव को मिलेगा फायदा

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 12 February 2025: मिथुन, कुंभ, कर्क, सिंह, तुला, मीन, वृश्चिक,मेष, धनु,मकर,वृषभ,कन्या का आज का राशिफल
IND vs ENG: तीसरे वनडे के लिए खतरनाक टीम घोषित, चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी!
यूपी सरकार ने बजट से पहले किया यह बड़ा काम, जारी किए 575.99 करोड़ रुपए
यूपी के इस कमिश्नरेट में दरोगाओं में बांटे जायेगे 3 करोड़ के मोबाइल, जांच करने के बदलेंगे तरीके
इस तारीख से शुरू होगा लखनऊ-कानपुर Expressway, आया नया अपडेट
यूपी के इस नये रेल रूट पर होगा 36 पुल का निर्माण
Basti: डा. वी.के. वर्मा को इस वजह से मिल साहित्य भूषण सम्मान, जानें पूरी जानकारी
बस्ती में रिंग रोड का निर्माण शुरू, इन गाँव को मिलेगा फायदा
यूपी के इस एयरपोर्ट के पास बनेगा नया रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन की बढ़ेगी कनेक्टिविटी
बस्ती में दलित महिला को दबंगों से जान का खतरा, डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार