बस्ती में दलित महिला को दबंगों से जान का खतरा, डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार
Basti News
Leading Hindi News Website
On
![बस्ती में दलित महिला को दबंगों से जान का खतरा, डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/basti-news--(1)-(1).png)
छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर निवासिनी दलित महिला रामकुमारी पत्नी राम सहाय को गांव के ही दबंगों और ग्राम प्रधान पति से जान माल का खतरा है। मंगलवार को राम कुमारी ने डीआईजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया।
रामकुमारी ने इसकी शिकायत एसपी को पत्र देकर किया। इसके बाद उक्त लोगों ने 4 फरवरी को जाति सूचक गालियां देते हुये धमकी दिया और रामकुमारी, उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। रामकुमारी ने मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसका रास्ता खुलवाने के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा करायी जाय। यदि उसे न्याय न मिला तो वह बाध्य होकर आत्महत्या करने को मजबूर होगी।
On