लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर सड़क सुधार का कार्य तेज, दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत
6 साल पुरानी सड़क हुई थी जर्जर
जानकारी के मुताबिक करीब 6 साल पहले बनी आरसीसी सड़क अब कई हिस्सों में टूट चुकी थी. जगह-जगह गहरे गड्ढे बन जाने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था. तेज रफ्तार में चलने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता था और आए दिन वाहन खराब हो रहे थे.
स्थानीय लोगों ने उठाई आवाज
सड़क की खराब हालत को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायत की थी. रामकुमार सिंह, मनोज पांडेय, मनीष सिंह और सुबोध यादव ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई के अधिकारियों से इस समस्या को गंभीरता से उठाया था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने मरम्मत कार्य को मंजूरी दी.
सोमवार से शुरू हुआ मरम्मत कार्य
शिकायतों के बाद एनएचएआई ने कार्रवाई करते हुए बीते सोमवार से सड़क सुधार का काम शुरू कर दिया. लोहरामऊ क्षेत्र में टूटी सड़क की मरम्मत की जा रही है, जहां मशीनों और कर्मचारियों की मदद से गड्ढे भरे जा रहे हैं जिससे यातायात सामान्य हो सके.
एक लेन का काम पूरा
कार्यस्थल पर मौजूद मेट दर्शन सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की एक लेन पर मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है. दूसरी लेन पर भी तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही उसे भी ठीक कर दिया जाएगा, जिससे दोनों तरफ से आवागमन सुचारु हो सकेगा.
जल्द मिलेगी पूरी राहत
एनएचएआई के सहायक महाप्रबंधक प्रवीन कटियार ने बताया कि सड़क पर बने सभी गड्ढों को भरने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है. उनका कहना है कि मरम्मत पूरी होते ही लोगों को यात्रा में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी.
यात्रियों को होगा सीधा फायदा
सड़क दुरुस्त होने से दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा, साथ ही वाहनों की रफ्तार भी सुरक्षित रहेगी. स्थानीय लोगों और राहगीरों को उम्मीद है कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर सफर पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।