लखनऊ की ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत, आगामी 4 महीने में पुल और आरओबी तैयार
निर्माण कार्यों ने पकड़ी तेज रफ्तार
राज्य सेतु निगम की ओर से किए जा रहे इन निर्माण कार्यों में ज्यादातर प्रोजेक्ट तय समय से पहले पूरे होने का दावा किया जा रहा है. शहर की बढ़ती आबादी और लगातार बढ़ रहे वाहनों को देखते हुए इन पुलों और आरओबी को बेहद जरूरी माना जा रहा है.
चार महीनों में दिखेगा बड़ा बदलाव
अधिकारियों के अनुसार, आगामी 4 महीनों में 4 प्रमुख आरओबी और सेतु आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. इनमें लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के साथ-साथ हरदोई रोड, साई नदी और केसरी खेड़ा से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इनके चालू होने से प्रति दिन लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी.
पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क को मिलेगा सीधा कनेक्शन
हरदोई रोड पर रैथा अंडरपास से पीएम मित्र (टेक्सटाइल) पार्क को जोड़ने वाला दो लेन का सेतु लगभग तैयार है. इसके फरवरी तक शुरू होने की संभावना है. इसके बाद यह इलाका सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जाएगा, जिससे उद्योगों और स्थानीय लोगों दोनों को फायदा होगा.
केसरी खेड़ा आरओबी से बदलेगा शहर का ट्रैफिक रूट
केसरी खेड़ा में बन रहा दो लेन का आरओबी मार्च तक पूरा करने की तैयारी है. इसके शुरू होने से लखनऊ-कानपुर मार्ग का संपर्क कृष्णानगर के जरिए हरदोई और मोहन रोड से आसान हो जाएगा. इससे कृष्णानगर, विजय नगर, नरायनपुरी, कनौसी, पारा, आलमबाग और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे इलाकों को सीधा लाभ मिलेगा.
साई नदी पर बन रहा पुल देगा वैकल्पिक रास्ता
साई नदी पर बन रहा नया सेतु भी मार्च में शुरू हो सकता है. इसके चालू होने से शहर को नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं अवध अंडरपास और साई नदी से जुड़े अन्य निर्माण कार्य दिसंबर 2026 तक पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है.
हरौनी आरओबी से खत्म होगा रेलवे क्रॉसिंग का झंझट
हरौनी में बन रहा दो लेन का आरओबी अपने अंतिम चरण में है. वर्तमान में यहां रेलवे क्रॉसिंग खुलने और बंद होने से लंबा जाम लगता है. आरओबी शुरू होने के बाद लखनऊ और उन्नाव के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा.
गांव से शहर तक मिलेगी आसान कनेक्टिविटी
इन परियोजनाओं के पूरा होने से सरोजनीनगर, बंथरा, जुनाबगंज, नवाबगंज, बनी, बिजनौर, सोहरामऊ समेत दर्जनों गांवों और शहरी क्षेत्रों को फायदा मिलेगा. भारी वाहनों को भी राष्ट्रीय राजमार्ग तक सीधी पहुंच मिल सकेगी.
जाम से राहत और विकास को रफ्तार
इन सभी पुलों और आरओबी के शुरू होने के बाद राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, सफर का समय घटेगा और शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. लंबे समय से जाम से परेशान लोगों के लिए यह परियोजनाएं बड़ी राहत साबित होंगी.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।