UP में बड़ी भर्ती प्रक्रिया पूरी, मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण शुरू
.jpg)
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग, लखनऊ से सीधी भर्ती द्वारा नव चयनित गृह जनपद अयोध्या की 107 मुख्य सेविकाओं का नियुक्ति पत्र वितरण 27 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, डाभासेमर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.
जनपद अयोध्या में सभी सफल 107 अभ्यर्थियों को, जिनका मेडिकल व पुलिस वेरिफिकेशन/पूर्ववृत्त रिपोर्ट 26 अगस्त 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, अयोध्या को प्राप्त हो जाएगी, नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. जैसे-जैसे पुलिस वेरिफिकेशन की रिपोर्ट प्राप्त होती जाएगी, अन्य सम्बन्धित को भी नियुक्ति पत्र प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी.
सभी सफल अभ्यर्थियों को तैनाती जनपद का आवंटन मुख्यालय लखनऊ से किया जाएगा. इसके लिए एक पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिस पर अभ्यर्थियों से प्राथमिकता वाले जनपद फीड कराते हुए वरिष्ठता क्रम के अनुसार जनपद आवंटन का कार्य शीघ्र किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
