Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब के चुनाव का आगाज, 30 अगस्त से नामांकन शुरु, 16 सितंबर को मतदान

Press Club Basti Election 2025 News

Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब के चुनाव का आगाज, 30 अगस्त से नामांकन शुरु, 16 सितंबर को मतदान
press club basti election 2025

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में प्रेस क्लब के चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. इस आशय की जानकारी चुनाव अधिकारी कृष्णदेव मिश्र ने दी है. प्रेस क्लब पर 142 वैध मतदाताओं की सूची चस्पा करने के साथ ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  मिश्र के अलावा आलोक मणि त्रिपाठी को अतिरिक्त चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.

इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी के अनुसार 28 और 29 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. 30 और 31 अगस्त को सुबह 11 से 2 बजे तक नामांकन होगा. 

इसके बाद 1 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और जांच होगी. अगर कोई प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह 2 सितंबर को अपना पर्चा वापस ले सकता है.

यह भी पढ़ें: Basti News: जायसवाल धर्मशाला का होगा कायाकल्प

नामांकन वापसी वाले दिन ही यानी 2 सितंबर को विभिन्न पदों पर वैध प्रत्याशियों के नाम की सूची प्रेस क्लब में चस्पा कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: बसपा का बस्ती मंडल में संगठन विस्तार, चार नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इसके बाद 16 सितंबर को सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इस मतदान में सिर्फ 142 लोग हिस्सा ले सकेंगे. उसी दिन दोपहर 3.30 बजे के बाद मतगणना होगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले की यह सड़क 25 मीटर से ज्यादा होगी चौड़ी

परिणाम 16 सितंबर को ही आएंगे और उसी दिन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. बता दें बस्ती प्रेस क्लब में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री के पद पर चुनाव होते हैं.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti