बसपा का बस्ती मंडल में संगठन विस्तार, चार नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बसपा का बस्ती मंडल में संगठन विस्तार, चार नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
basti breaking news basti news

बहुजन समाज पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन विस्तार का क्रम जारी है। बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती के निर्देश पर रामसूरत  चौधरी, बनवारी लाल कन्नौजिया,  पृथ्वी राज चौहान और सुरेश बेलदार को बस्ती मण्डल का  मण्डल प्रभारी घोषित किया गया है।  बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से मण्डल प्रभारीगण बहन जी के नीति, कार्यक्रम और बसपा के संदेश से लोगों को जोड़ते हुये पार्टी को मजबूती देंगे।

मण्डल प्रभारियों की घोषणा पर जिला प्रभारी संजय धुसिया, राम सागर के साथ ही  आशुतोष सिंह, जुगुल किशोर चौधरी, आलीम अहमद, विष्णु आनन्द, दीपक कुमार, शिवराम कनौजिया, राजीव कनौजिया, वीरेंद्र चौहान, भूपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार,आदित्य राना, मोहन, के.पी राठौर, अनूप, उमाशंकर राव, बलराम चौहान, डॉक्टर बुधीराम चौहान, ईश्वर चंद्र, अजय चौहान, मनेंद्र चौहान, नंदलाल, अनिल कुमार कनौजिया, मंगेश कुमार, अशोक कुमार, राम सुमिरन, शैलेंद्र, सुनील, उमाशंकर, कैलाश नाथ, प्रकाश कुमार, अनिल चौहान, आसाराम चौहान, राम बहाल चौहान, पवन कुमार चौहान, मनीराम चौहान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti