यूपी में इस जिले की यह सड़क 25 मीटर से ज्यादा होगी चौड़ी

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंडुवाडीह से लेकर कलेक्ट्री फार्म तक सड़क को विस्तार देने की योजना पर काम हो रहा है. इस पूरी परियोजना पर करीब 56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सड़क तैयार होने के बाद इसकी चौड़ाई 26 मीटर तक बढ़ जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था काफी आसान हो जाएगी.
मकानों के कारण परेशानी
किन-किन क्षेत्रों में होगा चौड़ीकरण
यह सड़क लहरतारा से मंडुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, लंका चौराहा, नरिया तिराहा और रविंद्रपुरी कॉलोनी से होते हुए भेलूपुर चौराहे तक विस्तारित होगी. इसके अतिरिक्त, कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड तक 8.5 किलोमीटर लंबी सड़क को भी चौड़ा किया जा रहा है.

जाम से मिलेगी राहत
मंडुवाडीह, भेलूपुर और लंका जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है. सड़क चौड़ी होने के बाद इन क्षेत्रों में आवागमन आसान होगा और लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी.
बिजली लाइन और अन्य काम
इस प्रोजेक्ट में सड़क के साथ-साथ आसपास की व्यवस्थाओं पर भी खर्च होगा. बिजली लाइनों की शिफ्टिंग पर लगभग 26.51 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं सिविल कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके साथ ही सड़क को चौड़ा करने के लिए दोनों ओर से 10-10 मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।