यूपी में इस रूट पर अब 110 KMPH नहीं 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन! करोड़ों का बजट जारी
Gorakhpur-Varanasi
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP Railway News: समय के साथ भारतीय रेलवे अपनी रफ्तार बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश के कुछ रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गाड़ियों की रफ्तार 110 की जगह 130 किलोमीटर प्रतिघंटा किया जाएगा. इसके लिए करोड़ों का बजट भी आवंटित हो गया है. गोरखपुर-वाराणसी, गोरखपुर कैंट-छपरा व वाराणसी-प्रयागराज रूट पर यह प्रोजेक्ट पायलट तौर पर लागू होगा.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अब होंगे 75 नहीं 76 जिले? इस डिस्ट्रिक्ट का हो जाएगा बंटवारा! योगी सरकार एक्टिव
फिलहाल इस रेल खंड पर 25 केवी की क्षमता से बिजली की सप्लाई होती है. हालांकि ट्रेन की स्पीड बढ़ाने,रेल गाड़ियों की संख्या ज्यादा करने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत है. ऐसे में अब बिजली सप्लाई को 25x2kv किया जाएगा. इसके लिए गोरखपुर वाराणसी रूट पर 49.66 करोड़, गोरखपुर कैंट से छपरा के लिए 35 करोड़ और वाराणसी-प्रयागराज के लिए 24.9 करोड़ रुपये आवंटि किए गए हैं. इस काम को साल 2025 तक पूरा करना है.
यह भी पढ़ें: UP Ka Mausam: यूपी के इन जिलों में भीषण बारिश के आसार, गिर सकती है बिजली, जानें- अपने इलाके का हाल
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाना रेलवे की प्राथमिकता है. इसलिए रेल ट्रैन के रिन्यूअल समेत अन्य कार्य किये जा रहे हैं. भविष्य में इसके परिणाम भी अच्छे देखने को मिलेंगे.
On