यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में अगले 2 दिन गरज चमक के साथ भारी बारिश
India Weather Update
भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट भी देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बीते दो-तीन दिनों से गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हो रही है। मुंबई में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, किसी के साथ राजस्थान में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 11 और 12 अगस्त को भारत में स्थित उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू, तमिलनाडु, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, केरल, बंगाल, असम, राजस्थान और मेघालय जैसे राज्यों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही इन शहरों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।खबरों के मुताबिक भारी बारिश होने के कारण कुछ शहरों में बाढ़ की स्थितियां भी बन रही हैं, इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से 11 और 12 अगस्त को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अधिक मात्रा में बारिश होने से उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है, साथ ही दक्षिण भारत में स्थित राज्यों में भी बाढ़ आने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में स्थित श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, हमीरपुर, ललितपुर, बलरामपुर, कानपुर, फतेहपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, प्रतापगढ़, बांदा, कन्नौज, चित्रकूट, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, कौशांबी, प्रयागराज, रायबरेली, जालौन, झांसी, मुजफ्फरनगर, महोबा, अमेठी, सोनभद्र, चंदौली, मथुरा, फिरोजाबाद, बिजनौर और मेरठ जैसे शहरों में 11 और 12 अगस्त को गरज चमक के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है।