यूपी में Nagpanchmi तक बंद रहेगा गोरखपुर लखनऊ हाईवे, निकलना है बाहर तो जरूर पढ़ें ये खबर
अभी सावन का महीना चल रहा है और 9 अगस्त को नागपंचमी है, इस बीच कावड़ यात्रा के चलते भारी भीड़ हो रही है। इसे देखते हुए सरकार ने नागपंचमी तक गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहनों को रोक दिया है, ऐसा करने की वजह यह है कि अयोध्या में कावड़ियों की भीड़ अधिक होगी और सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने रोड डायवर्शन बढ़ा दिए हैं। भारी वाहनों को अब कालेसर और सहजनवां के बीच बनाए गए बैरियर के पास रोका जा रहा है, जबकि बड़हलगंज क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और फरेंदा के माध्यम से सिद्धार्थनगर की ओर रुख किया जा रहा है।
देवरिया और कुशीनगर से आने वाले भारी वाहनों को अब बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर निर्देशित किया जा रहा है। सहजनवां और कालेसर में बने बैरियर पर रुके हुए वाहनों को अब सिद्धार्थनगर के रास्ते लखनऊ की ओर भेजा जा रहा है, जो जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज, और फरेंदा के माध्यम से होगा।इस बात को स्पष्ट करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार ने कहा कि "सावन के महीने में हर वर्ष मेला लगता है, यही कारण है कि अयोध्या और बस्ती मैं हाईवे पर कावड़ियों की भीड़ अधिक होगी जिसके कारण ट्रैफिक भी लग सकता है। इसे रोकने के लिए भारी वाहनों का डायवर्शन किया जा रहा है। साथ ही कावड़ियों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर वाहनों को नियंत्रित करके चलवाया जाएगा।"
बीते सोमवार की रात्रि में डायवर्सन किया गया था जिसके बाद, बहुत से ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रैकों को हाईवे पर ही खड़ा कर रखा था और इसके कारण एक लंबा ट्रैफिक उत्पन्न हो गया था। एसपी यातायात ने इस विषय पर कहा है कि "डायवर्सन के नियमों का शक्ति से पालन किया जा रहा है। छोटे वाहनों, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को डायवर्सन के अंतर्गत नहीं रखा गया है।