Gorakhpur से इस रूट पर यात्रा करने की सोच रहे तो देखें यह अपडेट, इस तारीख से ट्रेन रहेंगी कैन्सल
-(1).png)
यूपी में जिस तरीके से रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है ठीक उसी तरीके से रेल नेटवर्क में समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं जब यात्रियों को यह बात पता चलती है की ट्रेन निरस्त हो गया तो मानसिक तौर से उन्हें निराश होना पड़ता है. अगर आप रेलवे की यात्रा करने जा रहे हैं तो इस जानकारी को अवश्य देख ले कौन सी ट्रेन को निरस्त की गई है.
जानिए किन वजह से कैंसिल किया गया ट्रेन यात्रा
इस दौरान तीसरी लाइन तथा ऑटोमेटिक सिंग्नलिंग निर्माण कार्य को पूरा होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन आसानी से हो पाएगा तथा ट्रेन इन ट्रैक पर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से संचालित की जाएगी डोमिनगढ़ और गोरखपुर तीसरी रेलवे लाइन का काम पूरा करवाया जा चुका है अब रेल प्रशासन ने प्री इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों के लिए आगामी 18 अगस्त से 5 दिन का ब्लॉक मांगा गया था जिसमें अब प्रस्ताव को परिवर्तन कर दिया गया है. रेल प्रशासन ने 23 सितंबर से 28 सितंबर तक के लिए मेगा ब्लॉक मांगा है जिसमें मेंन लाइन पर निर्माण कार्य होने की वजह से 5 दिनों तक 50 से भी ज्यादा ट्रेनें निरस्त की जा चुकी हैं तथा 70 से ज्यादा ट्रेनों को बढ़नी और गोंडा के रास्ते चलने की संभावना जताई गई है.
26 और 27 जुलाई को मेगा ब्लॉक मांगने की तैयारी
अब इस कड़ी में गोरखपुर और गोंडा रेलखंड पर गोविंदनगर, टिनिच गौर बभनान 24.64 किलोमीटर लंबाई में रेल लाइन पर ऑटोमेटिक सिंग्नलिंग निर्माण कार्य के क्रम में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए मेगा ब्लॉक मांगने अपील किया गया है अब इसके लिए नौ पैसेंजर ट्रेन को निरस्त करने तथा 22 एक्सप्रेस ट्रेनों को गोरखपुर, बढ़नी, गोंडा के रास्ते चलने की परियोजना बनाई गई है अब इस कड़ी में पहले से ही 26 और 27 जुलाई को मेगा ब्लॉक मांगने का कार्य किया गया था लेकिन फिर इसे निरस्त कर दिया गया है
अब फिर से मेगा ब्लॉक के लिए समय मांगा जा रहा है. इस दौरान देवरिया भटनी के बीच ऑटोमेटिक सिंग्नलिंग कार्य को भी जल्दी पूरा किया जाएगा इसके लिए भी आगामी सितंबर में 2 दिन का ब्लॉक लेने की तैयारी भी की जा रही है अब इस कार्य को लेकर पूरा होने के बाद ही इस रेल खंड पर ट्रेन आगे पीछे संचालित होगी. गोरखपुर और लखनऊ खंड पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है जिसमें परिप्रेक्ष्य में डोमिनगढ़ गोरखपुर तीसरी लाइन निर्माण के लिए फ्री इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य और गोविंदनगर, टिनिच, गौर, बभनान ऑटोमेटिक सिंग्नलिंग कर की कमी कमीशनिंग के लिए अब यातायात ब्लॉक की तैयारी तीव्र गति के साथ की जा रही है अब इन कार्यों को पूर्ण होने से ट्रेनों का संचालन आसन हो जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।