यूपी में बिजली का बोझ बढ़ा, उपभोक्ताओं को देना होगा ज्यादा पैसा

यूपी में बिजली का बोझ बढ़ा, उपभोक्ताओं को देना होगा ज्यादा पैसा
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया जिसमें बिजली उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ चुकी है जिसको लेकर यह खबर बुरी भी मानी जा रही है जिसमें सितंबर महीने में उपभोक्ताओं को 2.34 फ़ीसदी अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ सकता है. 

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं में मची खलबली

उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को अब सितंबर महीने से ईंधन अधिभार के रूप में 2.34 फ़ीसदी अधिक बिजली बिल का भुगतान करने का प्रावधान आ चुका है जिसमें मई महीने का ईधन अधिभार शुल्क अगस्त महीने का बिजली बिल से जुड़कर आया है. जो 0.24 फ़ीसदी है अब जून महीने का ईंधन अधिभार शुल्क 2.34 फ़ीसदी सितंबर महीने की बिजली बिल में जुड़कर आएगा अब इस वृद्धि से सितंबर महीने में कुल 184.41 करोड रुपए की वसूली होगी.

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मांग किया है कि निगमों पर विद्युत उपभोक्ताओं का 33122 करोड़ सरप्लस चल रहा है अब इस रकम को ईंधन अधिभार शुल्क के रूप में भी समायोजित किया जाएगा इससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त रकम में नहीं चुकानी पड़ेगी जिसमें इसके साथ-साथ ही निगमों पर उपभोक्ताओं की सरप्लस रकम भी धीरे-धीरे काम भी हो जाएगी. इसी बीच राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम जोन के 2.95 लाख उपभोक्ताओं की बिजली व्यवस्था को चौकस करने के लिए 85, करोड रुपए आवश्यक रूप से खर्च होंगे.

यह भी पढ़ें: CM योगी की सख्त चेतावनी: जनता की हर शिकायत का समाधान ज़रूरी

करोड़ों रुपए से मजबूत होगा बिजली तंत्र

अब इस कड़ी में नौ उपकेंद्रों पर पांच-पांच एमवीके पावर तथा 80 जगह पर छोटे ट्रांसफर व्यवस्थित किए जाएंगे अब इस काम के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है दिसंबर महीने से काम शुरू होने की उम्मीद जताई गई है बिजली से कनेक्ट हुए सुधार कार्य बीकेटी, सीतापुर रोड, जानकीपुरम, महानगर, डालीगंज, विश्वविद्यालय खंड के इलाकों में होंगे.

यह भी पढ़ें: आज से टू-व्हीलर चलाना होगा मुश्किल, यूपी सरकार ने बदले ये बड़े नियम

अब इसमें से राजधानी लखनऊ विश्वविद्यालय, जीपीआरए, न्यू यूनिवर्सिटी कैंपस, इक्का स्टैंड, अहिबरनपुर सहित नव उपकेंद्रों पर पांच-पांच एमवीए क्षमता के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर लगने से ओवरलोडिंग की समस्या भी दूर होगी अब इसके साथ-साथ ही पुरनिया और इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के लिए दो नई 33 केवी बिजली लाइन निर्माण की जाएगी. अब इस कड़ी में बिजनेस प्लान 2025 और 26 के अंतर्गत पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने जानकीपुरम जोन के लिए 85 करोड रुपए के सुधार कार्य के प्रस्तावों को मंजूरी भी दे दी है जिसमें इस बजट से 9 उपकेंद्रों पर पांच-पांच एमवीए के नए ट्रांसफार्मर लगेंगे और जिस उपकेंद्र की क्षमता तेज रफ्तार लेकर बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों को मिलेगा अपना घर, CM योगी ने की घोषणा!

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।