CM योगी की सख्त चेतावनी: जनता की हर शिकायत का समाधान ज़रूरी

यूपी में राज्य सरकार ने तमाम अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिया है कि आइजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम पर प्राप्त हो रही प्रत्येक जन शिकायत तथा समस्याओं का शिकायतकर्ता की दृष्टि से संतुष्टिपरक समाधान आवश्यक रूप से होना चाहिए. जिससे तीव्र गति के साथ उन समस्याओं का निस्तारण हो सके इसे ध्यान में रखा जाए.
सीएम ने ली अफसरों की क्लास
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने निर्णय लिया है कि जन शिकायतों तथा समस्याओं का निपटारा में किसी भी प्रकार के लापरवाही किसी भी दशा में अक्षम्य है. उन्होंने आगे कहा है कि अफसर को चेतावनी देते हुए की आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त हो रही प्रत्येक जन शिकायत तथा शिकायतकर्ता की संतोषजनक निपटारा होना चाहिए जिसमें सरकार जनता के प्रति जवाब देही हो सके जनहित सर्वोपरि है शिकायतकर्ता की संतुष्टि तथा उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का वास्तविक पैमाना है.
रविवार के दिन रात में प्रदेश की कानून व्यवस्था, सीएम हेल्पलाइन,आइजीआरएस आगामी त्योहारों की तैयारी, डेंगू नियंत्रण, बाढ़ की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी विषयों पर सभी मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया था. इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने महिलाओं तथा बेटियों की सुरक्षा को सरकार की शीर्ष पर प्राथमिकता कहते हुए दिशा निर्देश दिया है कि सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वाड की गतिविधि तथा सक्रिय की जाए.
आगामी त्यौहारों को लेकर अलर्ट मोड रहने की तैयारी
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कहा है कि आगामी नवरात्रा में मिशन शक्ति का नया चरण आरंभ किया जाएगा जिसके लिए सभी जिलों को अभी से व्यापक तैयारियां आवश्यक रूप से कर लेनी चाहिए इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आइजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों की मंडलवार, थाना स्तर, तहसीलवार, जनपदवार, जिला पुलिस, जोनवार, रेंजवार पर रैंकिंग जारी किया गया है.
इससे संबंधित जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि हर पीड़ित की भावना का सम्मान करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान सुनिश्चित करवाया जाए आगे चेतावनी दिया गया है कि मिथ्या और भ्रामक रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनआत्मक करवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी मुख्यमंत्री ने हाल के पर्व त्योहार को सकुशल संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आगामी बारावफात, अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन को पहले से अलर्ट मोड पर रहने का दिशा निर्देश दिया गया है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।