यूपी के इस जिले का बदलेगा नक्शा, इन नगर पंचायतों को मिलेगी आदर्श नगर योजना की सौगात!

यूपी के इस जिले का बदलेगा नक्शा, इन नगर पंचायतों को मिलेगी आदर्श नगर योजना की सौगात!
Uttar Pradesh News

यूपी के जिलों में तीन नगर पंचायत को पीड़ित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में शामिल किया जा रहा है जिसमें कर्थीजाफरपुर चिरैयाकोट तथा कोपागंज नामक इन पंचायतों में बुनियादी ढांचे सार्वजनिक सुविधा तथा पर्यावरण सुधार जैसे कार्य आवश्यक रूप से कराए जाएंगे. अब इन सभी विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा विशेष बजट आवंटित होने की तैयारी है. 

अब शहर में विकास को मिला नया आयाम

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत परियोजना के अंतर्गत जिले की तीन नगर पंचायत को शामिल किया जा चुका है जिसमें से तीनों नगर पंचायत को विकास की रफ्तार आवश्यक रूप से मिल पाएगी अब इसमें दो नगर पंचायत का निर्माण जल्द से जल्द किया गया था इस योजना में वित्तीय वर्ष 2025 और 26 के लिए कर्थीजाफरपुर और चिरैयाकोट तथा 2026 और 27 के लिए कोपागंज को शामिल किया जा चुका है जिसमें से इन सभी तीनों निकायों में बुनियादी ढांचा, पर्यावरण सुधार, नगरिय सुधार, सार्वजनिक सुविधाएं, ऊर्जा और प्रकाश, विकास के कार्य आवश्यक रूप से किए जाएंगे.

अब इन सभी कार्यों के लिए अलग-अलग से बजट आवंटित किया जाएगा इससे नगर निकायों के विकास को रफ्तार मिलने के साथ-साथ यहां के बाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी. आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद नगर निकाय के बंदिशो ने खुशी का इजहार किया है. अब इस दौरान जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित नगर पंचायत चिरैयाकोट का सृजन साल 2016 में किया गया था यहां पर कुल 24 वार्ड है जिसमें इस नगर निकाय के कुल आबादी करीब करीब 38000 के लम सम है चिरैयाकोट एक बाजार हुआ करती थी इसका विकास रानीपुर ब्लाक के अंतर्गत किया जाता था.

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली का बोझ बढ़ा, उपभोक्ताओं को देना होगा ज्यादा पैसा

तीन निकायों को नगर पंचायत में मिला दर्ज

अब इस कड़ी में ब्लॉक से अलग कर नगर निकाय बनाया गया जिसमें अगल-बगल के गांव को कनेक्ट किया गया ताकि इन गांवों के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से कनेक्ट किया जा सके आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद ही अतिरिक्त धनराशि आवंटित किया जाएगा इससे नगर की गलियों, ऐतिहासिक धरोहर, और बाजार को सजाने संवारने का कार्य भी किया जाएगा कोपागंज ब्लाक से 2 ग्राम पंचायत को अलग-अलग कर साल 2019 में कर्थीजाफरपुर नगर पंचायत का गठन किया गया है जिसमें यहां की कुल आबादी करीब करीब 20500 के लम सम है इस नगर पंचायत में कुल 15 वर्ड रिकार्ड किया गया है नगर पंचायत के गठन के बाद ही साल 2022 में पहली बार लोगों ने नगर पंचायत के लिए वोट किया फिर उसके बाद पर्याप्त धनराशि नहीं मिलने के कारण विकास की रफ्तार काफी कम हो गई.

यह भी पढ़ें: CM योगी की सख्त चेतावनी: जनता की हर शिकायत का समाधान ज़रूरी

आदर्श नगर पंचायत गठन की जानकारी प्राप्त होने के बाद नगर वीडियो में विकास की उम्मीद जाग उठी है इससे लोगों में काफी मन में उत्साह भी है कोपागंज नगर पंचायत का गठन आजादी से पूर्व 1920 में हुआ था जिसमें नगर निकाय में कुल वार्डों की संख्या 17 रिकॉर्ड किया गया है अब यहां की आबादी करीब करीब 55231 दर्ज किया गया है अभी पुरानी नगर पंचायत वित्तीय साल 2026 और 27 में आदर्श नगर पंचायत निर्माण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर निकाय योजना में शामिल किया जा चुका है नगर पंचायत को विकसित करने के लिए अब शासन की तरफ से धनराशि आवंटित आवश्यक रूप से की जाएगी इससे लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध आसानी से करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों को मिलेगा अपना घर, CM योगी ने की घोषणा!

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।