योगी सरकार ने 13 PCS अधिकारियों का किया ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें
.jpg)
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए 13 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है. यह निर्णय अचानक लिया गया है, जिसके पीछे प्रशासनिक कामकाज को तेज़ और बेहतर बनाने की मंशा बताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं.
अधिकारियों की नई तैनाती तय
तबादले की इस सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अफसरों का स्थान बदला गया है. राम प्रकाश को एडीएम (वित्त/राजस्व) महोबा से हटाकर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. वहीं कुंवर पंकज, जो मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज थे, अब एडीएम (वित्त/राजस्व) महोबा बने हैं. इसी तरह नवीन चन्द्र को एसडीएम उन्नाव से बदलकर एडीएम (भूमि अध्याप्ति) मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है.
ज्योति राय, जो अब तक उप निदेशक पशुपालन निदेशालय लखनऊ थीं, उन्हें एडीएम (वित्त/राजस्व) बलरामपुर बनाया गया है. प्रदीप कुमार को बलरामपुर से हटाकर उप निदेशक, पशुपालन निदेशालय लखनऊ भेजा गया है. सुमनद्रु सुधाकरन, जो एडीएम (वित्त/राजस्व) सुल्तानपुर थे, अब अपर आयुक्त, वाराणसी मंडल बने हैं. राकेश सिंह को नगर ट्रांस गोमती लखनऊ से हटाकर एडीएम (वित्त/राजस्व) सुल्तानपुर भेजा गया है.
राजकुमार मित्तल को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से हटाकर एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ का पद दिया गया है. पवन कुमार, एसडीएम बाराबंकी से अब सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के प्रबंधक बनाए गए हैं. राजकुमार सिंह यादव, जो एसडीएम महोबा थे, उन्हें एडीएम (न्यायिक) बाराबंकी की जिम्मेदारी मिली है.
मो. कुमार को अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी से हटाकर उप निदेशक, महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ भेजा गया है. राहुल कुमार यादव को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से हटाकर अपर नगर आयुक्त नगर निगम झांसी बनाया गया है. वहीं अंजली गंगवार को एसडीएम कासगंज से बदलकर सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रबंधक नियुक्त किया गया है.
सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करना
इन तबादलों से यह स्पष्ट है कि सरकार अधिकारियों के अनुभव और योग्यता का बेहतर इस्तेमाल करना चाहती है. लगातार बदलते हालात और बढ़ते कामकाज को ध्यान में रखते हुए सरकार यह सुनिश्चित करना चाहता है कि हर जिले और विभाग में प्रशासनिक कार्य सुचारु ढंग से किया जा सके.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।