यूपी में इन लोगों को मिलेगा अपना घर, CM योगी ने की घोषणा!

यूपी में इन लोगों को मिलेगा अपना घर, CM योगी ने की घोषणा!
Uttar Pradesh News

यूपी में विमुक्त जाति दिवस समारोह में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिसमें घूमंतू जातियों नट, जोगी, बंजारा, कालबेलिया, बावरिया, सपेरा, सासी, कंजड़ इन तमाम लोगों के लिए बोर्ड गठित की जाने की तैयारी है जिसमें बोर्ड गठित होने से इन घूमंतू जातियों की कैटिगरी को सरकार की तमाम सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ और आरामदायक अवसर प्राप्त हो पाएगा. 

घूमंतू जातियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिन रविवार को विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याणार्थ आयोजित विमुक्त जाति दिवस समारोह के उपलक्ष में शिरकत करते हुए एक बड़ी घोषणा का आगाज किया गया है जिसमें राज्य सरकार ने कहा है कि घूमंतू तथा विमुक्त जातियों के कल्याण के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन आवश्यक रूप से करेगी जिसमें इसके साथ-साथ ही इन जातियों के लोगों को कालोनी तथा मकान उपलब्ध करवाने की योजना पर भी कार्य किया जाएगा.

जिसमें राज्य सरकार ने विमुक्त जाति दिवस पर सभी प्रकार की शुभकामनाएं देते हुए बताया है कि घूमंतू जातियों नट, जोगी, बंजारा, कालबेलिया, बावरिया, सपेरा, सासी, कंजड़ जैसी जातियां देश की वह वीर जातियां हैं जिसमें विदेशी हमले के समय योद्धा के रूप में संघर्ष कर पाएंगे और आगे उन्होंने बताया है कि जातियों ने कभी मुगलों के खिलाफ कभी अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ी है. आदित्यनाथ ने कहा है कि अंग्रेजों ने उनके पराक्रम से भयभीत होकर साल 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया जिसमें इन जातियों को जन्म से ही अपराधिक घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया फैसला राशन कार्ड धारकों के लिए, जाने क्या है पूरा अपडेट

देश की सुरक्षा के लिए तैयार होगी नया सेना 

अब स्वतंत्रता के बाद भी 1952 तक यह कलंक इन पर लगा ही रहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तमाम प्रयासों से 31 अगस्त 1992 को इन जातियों को इससे मुक्ति मिल चुकी है अब उन्होंने आगे कहा है कि विमुक्त जाति दिवस उस ऐतिहासिक छड़ की याद दिलाता है जब इन समुदायों को आजादी के मायने समझ आए. योगी बाबा ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में बीते 11 सालों में केंद्र तथा राज्य सरकार पूरी ईमानदारी से विमुक्त तथा घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए अथक कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें: इस महीने से मिल रही है सौगात: लखनऊ–कानपुर एक्सप्रेसवे पर 35 मिनट में पूरा सफर

जिसमें प्रदेश में शिक्षा तथा आवास की दिशा में अनेक योजनाएं लागू की जा रही है. इन्होंने आगे कहा है कि 9 जिलों में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित किया जा रहा है दो आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय आरंभ किया जा चुका है जबकि 101 आवासीय विद्यालय पहले से ही संचालित किया जा रहा है यहां छात्रों को रहने खाने से लेकर यूनिफॉर्म तक की तमाम व्यवस्थाओं को सरकार दे पा रही है अब इसके अलावा भी 264 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में विभक्त जातियों के बच्चों के लिए विशेष सुविधा आवश्यक रूप से दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में एयरपोर्ट विस्तार के लिए खर्च होंगे करोड़ों रुपए

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।