यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी न्यूनतम वेतन की गारंटी

यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी न्यूनतम वेतन की गारंटी
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने रोजगार महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुभारंभ अभियान का प्रचार प्रसार राजभर में फैलने के लिए रथ तथा कार्यक्रम का उद्घाटन तीव्र रफ्तार में किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम की भूमिका में राज्य सरकार ने नीतिगत घोषणा तथा युवाओं के लिए असरदार घोषणाओं का आगाज किया है.

युवाओं की सुरक्षा पर दिया विशेष जोर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तेरे दिवसीय रोजगार महाकुंभ 2025 का उद्घाटन करते हुए बताया है कि प्रदेश में काम करने वाले प्रत्येक युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी आवश्यक रूप से दी जाएगी जिसमें कोई भी कंपनी और नियोक्ता कर्मचारी का शोषण नहीं हो पाएगा नियुक्ति देने वाली कंपनियां अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित कर पाएंगे जबकि इसके अतिरिक्त शुल्क की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट बताया है कि यह व्यवस्था युवाओं को सम्मानजनक रोजगार नौकरी की सुरक्षा तथा उनके परिवार की रक्षा कर पाएगी अब कड़ी में प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने की ओर अग्रणी है जहां पर काम करने वाले हर युवाओं को न्यूनतम मजदूरी तथा न्यूनतम वेतन के गारंटी सुनिश्चित करवाई जाए मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपार ऊर्जा स्त्रोत कहते हुए कहा है कि आज उत्तर प्रदेश की प्रतिभा की मांग देश दुनिया में हो रही है. बाबा सरकार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश स्टार्टअप मिशन तथा इसके डेवलपमेंट मिशन के माध्यम से युवाओं को नई तकनीकी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली का बोझ बढ़ा, उपभोक्ताओं को देना होगा ज्यादा पैसा

न्यूनतम वेतन की मिलेगी युवाओं को गारंटी

जिसमें से पूरा का पूरा गांव रोजगार के लिए प्रदेश छोड़कर पलायन करता रहा है लेकिन आज वही प्रदेश रोजगार दे रहा है सीएम ने विदेश में नौकरी पाने वाले 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपा इसके अलावा श्रम विभाग के श्रम न्याय सेतु पोर्टल, औद्योगिक न्यायाधिकरण की वेबसाइट तथा ई कोर्ट पोर्टल का शुभारंभ किया है. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में एक जिला एक उत्पाद के परंपरागत उद्योगों को नई पहचान दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: CM योगी की सख्त चेतावनी: जनता की हर शिकायत का समाधान ज़रूरी

जिसमें कोरोना कल में 40 लाख से अधिक प्रवासी कामगार लौटे तब इन्हीं एमएसएमई इकाइयों ने 90% को रोजगार भी दिया है उन्होंने आगे कहा है कि प्रदेश सरकार ने पंजीकरण करवाने के लिए उद्यमियों को ₹500000 की सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध भी करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत नाई, राजमिस्त्री, बढ़ई, मोची, लोहार, कुंभार, सोनार जैसे परंपरागत कामगारों को मुक्त टूलकिट सस्ता रेड तथा ट्रेनिंग दी जा रही है जिसमें सीएम युवा उद्यमी स्कीम के अंतर्गत 70000 से भी अधिक युवा कनेक्ट हो चुके हैं योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीते 8 सालों में 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दे दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन लोगों को मिलेगा अपना घर, CM योगी ने की घोषणा!

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।