आज से टू-व्हीलर चलाना होगा मुश्किल, यूपी सरकार ने बदले ये बड़े नियम
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार ने एक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलने का दिशा निर्देश दिया है जिसका उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इस अभियान के तहत यह नियम लागू किया गया है सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत को कम किया जा सके, दो पहिया चालकों में हेलमेट को अनिवार्यता को समझना होगा.
नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान
उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 1 सितंबर से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान प्रारंभ करने जा रही है यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर तेल तभी मिलेगा जब वह पूर्ण रूप से हेलमेट पहनेंगे इस अभियान का नेतृत्व हर जिले के जिला अधिकारी और योगी आदित्यनाथ ने करने का फैसला लिया गया है.
राज्य सरकार का कहना है इसका उद्देश्य केवल दंड देना ही नहीं अपितु लोगों को सड़क सुरक्षा की आदत और सड़क हादसे से बचाना है मोटर वाहन अधिनियम के 1988 की धारा 129 के तहत चालक और पीछे बैठने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनना अति आवश्यक है यदि कोई उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसे धारा 194D में दंड का प्रावधान है इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस और परिवहन विभाग सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे
अभियान का प्रमुख उद्देश्य
सभी पेट्रोल पंप संचालकों को दिशा निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट किसी को भी तेल न दिया जाए नियम तोड़ने वाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई भी की जाएगी सरकार का कहना है कि हेलमेट पहनना सबसे सस्ता और आसन बीमा है. इसी बीच भारत सरकार ने भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या बन चुकी है खासकर दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट न पहनने की आदत जानलेवा भी आज कई सालों से साबित हो रही है
ऐसी घटनाओं को रोकने तथा लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार तथा विभिन्न राज्य प्रशासन द्वारा जो हेलमेट नो फ्यूल अभियान तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि दो पहिया वाहन चालकों को यात्रा संदेश देना है कि हेलमेट पहनना केवल कानून का पालन नहीं अपितु जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है जब तक चालक हेलमेट नहीं पहनता तब तक उसे पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।