यूपी के लोग इस वजह से पीएम आवास योजना का नहीं उठा पाएंगे फायदा

यूपी के लोग इस वजह से पीएम आवास योजना का नहीं उठा पाएंगे फायदा
uttar pradesh news (2) (1)

प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। पीएम आवास योजना 2.0 की शुरुआत नए नियम के साथ हो गई है। नए नियम के तहत यदि पिता ने आवास योजना के तहत मकान लिया है, तो आने वाले 20 सालों तक उसके बच्चे को इसका लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र ने नए बदलाव के साथ सभी नियम जारी कर दिए है।

आवास योजना में बड़ा बदलाव

प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले माता पिता के साथ उनके बेटों को भी इसका फायदा मिलता था। जिसके कारण एक ही घर में दो से तीन लोग को आवास आ जाता था। वहीं दूसरी ओर कई लोग सालों इस योजना से वंचित रह जाते थे। इस संबंध में लगातार शिकायते मिल रही थी। जिसके चलते पीएम आवास 2.0 में बदलाव किया गया। नए नियम के तहत उन लोगों को इस स्कीम में नहीं रखा जाएगा, जिनके माता.पिता पहले ही इसका लाभ ले चुके हैं।प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने किए हैं बदलाव. अब इन लोगों के नहीं मिल पाएगा योजना में लाभ. खुद का घर होना हर किसी का एक सपना होता है. हर कोई अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करता है. बहुत जमा पूंजी इकट्ठी करता है. तब जाकर कहीं एक अदद घर ले पाता है. लेकिन सभी लोग इतने पैसे जमा नहीं कर पाते। इसके अलावा आवास योजना की पात्रता के तहत बात करें तो जिन लोगों के पास पहले से पक्के मकान है. उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा या जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं. जिनके पास खेती के लिए ज्यादा जमीन है उन्हें भी लाभ नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ महिला मुखिया के नाम पर ही आवास योजना के तहत घर बनाने को मंजूरी दी जाएगी. यानी अगर किसी घर का मुखिया पुरुष है. तो उसे योजना के तहत तबतक लाभ नहीं मिलेगा. जब तक कि वह किसी महिला का नाम मुखिया के तौर पर नहीं जुड़वात।.

यह भी पढ़ें: बस्ती का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद विवेकानंद मिश्र की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

महिला मुखिया के नाम पर ही मिलेगा घर

यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब सिर्फ महिला मुखिया के नाम पर मिलेगा। जिनके पास पहले से पक्का मकान है या जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वे भी इस योजना से बाहर होंगे। फर्जी दस्तावेज लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई फर्जी दस्तावेज लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ ले लेता है. तो सरकार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकती है. यहां तक कि उन पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी ना करें. इस तरह के गरीब जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार सहायता देती है. सरकार की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों को उनका घर मिल चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ पत्रताएं भी तय की गई हैं. इन पात्रता को पूरा करने वाले लोगों को ही आवास योजना के तहत लाभ मिल पाता है. उत्तर प्रदेश में इस योजना को लेकर नियमों में बदलाव हुआ है। भारत सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों को उनके अपने घर मिल चुके हैं। हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। उत्तर प्रदेश में हाल ही में इन नियमों में बदलाव किया गया हैए जिससे कुछ लोगों को अब इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर रेल रूट पर बनेगा पुल 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें

On

ताजा खबरें

आईपीएल 2025: कहां देखें सभी मैच, क्या अब फ्री में नहीं मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग?
मुंबई बनाम चेन्नई: IPL 2025 का महा-मुकाबला, नए कप्तानों की चुनौती!
यूपी के लोग इस वजह से पीएम आवास योजना का नहीं उठा पाएंगे फायदा
बस्ती में विवेक से काम लेगी बीजेपी! दोबारा जिलाध्यक्ष बने विवेकानंद मिश्र के सामने कई चुनौतियां
विवेकानन्द मिश्र को दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने से मजबूत होगा संगठन- अभिनव उपाध्याय
बस्ती में विवेकानन्द मिश्र को दूसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रसन्नता
बस्ती का जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद विवेकानंद मिश्र की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
विवेकानंद मिश्र को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर महेश शुक्ला ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
IPL 2025: पहले ही मैच से बाहर होंगे ये 11 बड़े खिलाड़ी, जानें पूरी लिस्ट!
UP BJP President List: यूपी बीजेपी लिस्ट पर क्या बोले बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी? पढ़ें यहां