Chitrakoot News: भैसौंधा गांव के प्रधान-सचिव ने की लाखों की हेराफेरी

Chitrakoot News: भैसौंधा गांव के प्रधान-सचिव ने की लाखों की हेराफेरी
प्रधान व सचिव के बारे में बताते ग्रामीण।

चित्रकूट. (आरएनएस ) कर्वी ब्लाक के भारतपुर भैसौंधा गांव के राजा भइया पुत्र लखन ने बीडीओ को लिखे पत्र में कहा कि प्रधान श्रीमती गुलपतिया व सचिव मान सिंह ने मिलीभगत कर फर्जी ढंग से घटिया कार्य व कुछ बिना कार्य कराये सरकारी धन का बंदरबांट किया है. उन्होंने जांच कराकर प्रधान व दोषी सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

मंगलवार को कर्वी ब्लाक के भारतपुर भैसौंधा गांव के राजा भइया ने बीडीओ को लिखे पत्र में कहा कि प्राथमिक विद्यालय खप्टिहा में इंटरलाॅकिंग खडंजा निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री लगाने की जांच की जाये. गौशाला में भूसाघर निर्माण में भी घटिया सामग्री लगाई गई है. विकासनगर विद्यालय में इंटरलाॅकिंग खडंजा निर्माण कार्य में भी घटिया सामग्री की जांच की जाये. खप्टिहा नाला में पुलिया निर्माण कार्य दिखाकर 359950 रुपये निकाल लिए हैं, जबकि मौके पर पुलिया का निर्माण आज भी अधूरा है.

उन्होंने पुलिया निर्माण की जांच की मांग के साथ कहा कि मेन रोड से भइयालाल के घर तक इंटरलाॅकिंग खडंजा निर्माण दिखाया गया है, मौके पर कोई कार्य प्रधान ने नहीं कराया. विनय के खेत से महेन्द्र के घर तक इंटरलाॅकिंग खडजा निर्माण कार्य दिखाकर 240200 रुपये निकाल लिए गये हैं, जबकि कार्य पूरा नहीं हुआ. डामरीकरण मेन रोड से चुन्नू के घर तक नाली व खडंजा निर्माण कार्य दिखाकर 471917 रुपये निकाले गये हैं. घटिया कार्य की जांच कराई जाये. विकासनगर में लोटन यादव के घर से भैरमदीन के घर तक इंटरलाॅकिंग खडंजा व हैण्डपम्प रिबोर व हैण्डपम्प मरम्मत तथा जूनियर विद्यालय में मरम्मत कार्य तथा रामपुरमाफी के प्राथमिक विद्यालय में फर्जी मरम्मत कार्य की जांच कराई जाये. उन्होंने मांग किया कि दोषी प्रधान व सचिव के कार्यों की जांचकर दंडित किया जाये. शिकायतकर्ता ने प्रधान व सचिव पर आरोप लगाया कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो जान से मार दिये जाओगे.

 

 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है