Basti में CBSE बोर्ड के टॉपर्स की मार्कशीट आई सामने, हिन्दी में 91, Science में 93, यहां देखें सब कुछ

Basti में CBSE बोर्ड के टॉपर्स की मार्कशीट आई सामने, हिन्दी में 91, Science में 93, यहां देखें सब कुछ
Basti में CBSE बोर्ड के टॉपर्स की मार्कशीट आई सामने

आज 13 मई को सीबीएसई ने अपनी रिजल्ट जारी कर दिया है, पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया उसके बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12th का एग्जाम देने वाले सभी छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट यानी 
पर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। 

इस साल कक्षा 12 सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक हुई थी, इस वर्ष करीब 13 लाख बच्चे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठे थे और इस वर्ष 84% बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं।

खबरों के मुताबिक लड़कियों ने इस वर्ष अधिक परसेंटेज प्रकार लड़कों को 6.40% से अधिक अंक पाकर अपना स्थान दर्ज कराया है, लड़कियां 91.52 परसेंटेज ‌पास हुई है और लड़के 85.12% पास हुए हैं। कुल मिलाकर इस बार का रिजल्ट बेहतर आया है। खबरों के मुताबिक त्रिवेंद्रम में 99.91% का प्रथम स्थान आया है, विजयवाड़ा में 99.0 4 का दूसरा स्थान है, चेन्नई में 98.45 का तीसरा स्थान आया है, और बेंगलुरु में 96.95 का चौथा स्थान आया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी में हाईवे के 60 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर यूपीसीडा का कड़ा कदम, 90 लोगों को नोटिस

Basti में CBSE बोर्ड के टॉपर्स की मार्कशीट आई सामने

बस्ती के केन्द्रीय विद्यालय के Shivansh Chandra ने अपने स्कूल और अपने शहर का नाम रोशन करते क्लास 10th मे 92 पर्सेन्ट लाए है इंग्लिश मे 83 हिन्दी मे 91 साइंस मे 93 सोशल साइंस मे 96  ARTIFICIAL INTELLIGENCE मे 95 और MATH मे 78 नंबर पाए है 

 

On

About The Author

Vagarth Sankrityaayan Picture

वागार्थ सांकृत्यायन
संपादक, भारतीय बस्ती

वागार्थ सांकृत्यायन एक प्रतिबद्ध और जमीनी सरोकारों से जुड़े पत्रकार हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। भारतीय बस्ती के संपादक के रूप में वे खबरों को सिर्फ़ घटनाओं की सूचना तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उनके सामाजिक और मानवीय पक्ष को भी उजागर करते हैं।

उन्होंने भारतीय बस्ती को एक मिशन के रूप में विकसित किया है—जिसका उद्देश्य है गांव, कस्बे और छोटे शहरों की अनसुनी आवाज़ों को मुख्यधारा की मीडिया तक पहुंचाना। उत्तर प्रदेश की राजनीति, समाज और संस्कृति पर उनकी विशेष पकड़ है, जो खबरों को गहराई और विश्वसनीयता प्रदान करती है