Basti में CBSE बोर्ड के टॉपर्स की मार्कशीट आई सामने, हिन्दी में 91, Science में 93, यहां देखें सब कुछ
.jpg)
आज 13 मई को सीबीएसई ने अपनी रिजल्ट जारी कर दिया है, पहले 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया उसके बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12th का एग्जाम देने वाले सभी छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट यानी
पर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
इस साल कक्षा 12 सीबीएसई की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक हुई थी, इस वर्ष करीब 13 लाख बच्चे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठे थे और इस वर्ष 84% बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं।
खबरों के मुताबिक लड़कियों ने इस वर्ष अधिक परसेंटेज प्रकार लड़कों को 6.40% से अधिक अंक पाकर अपना स्थान दर्ज कराया है, लड़कियां 91.52 परसेंटेज पास हुई है और लड़के 85.12% पास हुए हैं। कुल मिलाकर इस बार का रिजल्ट बेहतर आया है। खबरों के मुताबिक त्रिवेंद्रम में 99.91% का प्रथम स्थान आया है, विजयवाड़ा में 99.0 4 का दूसरा स्थान है, चेन्नई में 98.45 का तीसरा स्थान आया है, और बेंगलुरु में 96.95 का चौथा स्थान आया है।
Basti में CBSE बोर्ड के टॉपर्स की मार्कशीट आई सामने
बस्ती के केन्द्रीय विद्यालय के Shivansh Chandra ने अपने स्कूल और अपने शहर का नाम रोशन करते क्लास 10th मे 92 पर्सेन्ट लाए है इंग्लिश मे 83 हिन्दी मे 91 साइंस मे 93 सोशल साइंस मे 96 ARTIFICIAL INTELLIGENCE मे 95 और MATH मे 78 नंबर पाए है