Bharat Samachar के संपादक बृजेश और स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर छापा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में भारत समाचार के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा के घर पर छापा मारा गया है. यह दावा चैनल ने खुद किया है. चैनल का दावा है कि उसके स्टेट हेड वीरेंद्र सिंह के घर पर भी आईटी की रेड मारी गई है. छापेमारी की कार्रवाई में दावा किया गया कि भारत समाचार के कई कर्मचारियों के घर छापा मारा गया. चैनल के अनुसार बृजेश ने इन छापों पर कहा कि हम सच के साथ खड़े हैं. मिश्रा ने कहा कि यह आईटी रेड उत्पीड़न के उद्देश्य से की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह छापा आज सुबह मारा गया.
इससे पहले आयकर विभाग ने गुरुवार को मीडिया समूह दैनिक भास्कर (Media Group Dainik Bhaskar) के खिलाफ कथित कर चोरी को लेकर कई शहरों में छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और देश के करीब 40 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.
टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक
हालांकि विभाग या उसके नीति-निर्माण निकाय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कार्रवाई में प्रमुख हिंदी मीडिया समूह के प्रमोटर भी शामिल हैं, जो कई राज्यों में संचालन करते हैं.
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा कि राज्य की राजधानी भोपाल में प्रेस कॉम्प्लेक्स में अपने कार्यालय सहित समूह के आधा दर्जन परिसरों में कर अधिकारी 'मौजूद हैं.'