बलरामपुर: धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर
-(1).png)
यूपी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से साफ किया है कि उपलब्धि नहीं बल्कि राज्य की जरूरत है इस दौरान कई मौके पर इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि अवैध अतिक्रमण और अपराधी तत्वों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर एक्शन अति आवश्यक है.
छांगुर वाले बाबा का खुला राज
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुलडोजर अभियान के दौरान एक बड़ा एक्शन करके सबक सिखाया गया है जिसमें बताया गया है कि छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है जिसमें शक्ति वर्धक दवाइयां का भंडाफोड़ हुआ है जांच पड़ताल के दौरान शक्ति वर्धक दवाइयां का जखीरा बरामद हुआ है आगे कहा गया है कि धर्मांतरण गिरोह जैसा अराजक तत्व शामिल भी है.
इस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कोठी बनाई गई है जिसको लेकर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अब ध्वस्त कर दिया है यहां का पूरा मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधुपुर गांव का बताया जा रहा है अभी इस मामले को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क हो चुकी है उन्होंने आगे कहा है कि टिप्पणी साफ-साफ है बुलडोजर एक रणनीतिक औजार है जिसका उपयोग हिंसक अपराधी, अवैध कब्जा, माफिया पर न्यायिक तरीके से निर्णायक करवाई करने में काफी मददगार है.
हृदय और दिमाग भी अति आवश्यक
इसे अब उपलब्धि नहीं मानते अपितु कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक भाषा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर जस्टिस पर चिंता भी जताई है इसे संविधान की आत्मा का हमला भी बताया जा चुका है लेकिन राज्य सरकार ने इसको जारी रखा है आरोपियों की संपत्ति को सीज और ध्वस्त तीव्र गति से कर रही है. इसी बीच विशेष रूप से विपक्षी दल आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कहा है.
कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल दिमाग और क्षमता भी चाहिए यह कार्रवाई किसी के लिए आसान नहीं है. बातचीत के दौरान आगे कहा गया है कि उनको इस भाषा में समझना होगा जिसे वह जिस भाषा में समझते हैं यानी कानून अपने हाथ में लेने वालों को कानूनी ढांचे में सजा दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बुलडोजर मॉडल एक आवश्यकता है ना कोई उपलब्धि यह अवैध कब्जा हटाने और बुनियादी ढांचा संरचना बनाने का एकमात्र साधन है.