बलरामपुर: धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर

बलरामपुर: धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर
Uttar Pradesh News

यूपी में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से साफ किया है कि उपलब्धि नहीं बल्कि राज्य की जरूरत है इस दौरान कई मौके पर इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा है कि अवैध अतिक्रमण और अपराधी तत्वों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर एक्शन अति आवश्यक है.

छांगुर वाले बाबा का खुला राज

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुलडोजर अभियान के दौरान एक बड़ा एक्शन करके सबक सिखाया गया है जिसमें बताया गया है कि छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है जिसमें शक्ति वर्धक दवाइयां का भंडाफोड़ हुआ है जांच पड़ताल के दौरान शक्ति वर्धक दवाइयां का जखीरा बरामद हुआ है आगे कहा गया है कि धर्मांतरण गिरोह जैसा अराजक तत्व शामिल भी है.

यह भी पढ़ें: बांसी: रोडवेज से कोतवाली रोड तक जलभराव, व्यापारियों में नाराजगी

इस सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कोठी बनाई गई है जिसको लेकर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अब ध्वस्त कर दिया है यहां का पूरा मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधुपुर गांव का बताया जा रहा है अभी इस मामले को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क हो चुकी है उन्होंने आगे कहा है कि टिप्पणी साफ-साफ है बुलडोजर एक रणनीतिक औजार है जिसका उपयोग हिंसक अपराधी, अवैध कब्जा, माफिया पर न्यायिक तरीके से निर्णायक करवाई करने में काफी मददगार है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में स्कॉलरशिप को लेकर अब नया सिस्टम, अब इस तरह अकाउंट में आयेंगे पैसे

हृदय और दिमाग भी अति आवश्यक

इसे अब उपलब्धि नहीं मानते अपितु कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक भाषा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर जस्टिस पर चिंता भी जताई है इसे संविधान की आत्मा का हमला भी बताया जा चुका है लेकिन राज्य सरकार ने इसको जारी रखा है आरोपियों की संपत्ति को सीज और ध्वस्त तीव्र गति से कर रही है. इसी बीच विशेष रूप से विपक्षी दल आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कहा है.

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी: जनसभा में विकास का भरोसा, एक्सप्रेसवे किनारे किया पौधरोपण

कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल दिमाग और क्षमता भी चाहिए यह कार्रवाई किसी के लिए आसान नहीं है. बातचीत के दौरान आगे कहा गया है कि उनको इस भाषा में समझना होगा जिसे वह जिस भाषा में समझते हैं यानी कानून अपने हाथ में लेने वालों को कानूनी ढांचे में सजा दी जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बुलडोजर मॉडल एक आवश्यकता है ना कोई उपलब्धि यह अवैध कब्जा हटाने और बुनियादी ढांचा संरचना बनाने का एकमात्र साधन है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

On