UP में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू, अधिकारियों को मिली कड़ी जिम्मेदारी

UP में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू, अधिकारियों को मिली कड़ी जिम्मेदारी
UP में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू, अधिकारियों को मिली कड़ी जिम्मेदारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 04 दिसंबर 2025 से बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे. भरे हुए प्रपत्रों को प्राप्त कर उनका समय से डिजिटाइजेशन कराने के लिए जिला स्तर पर अधिकारियों को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत बूथ स्तर पर हो रहे कार्यों की सतत निगरानी के लिए एक जिला स्तरीय अधिकारी को 20 बूथों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर की निगरानी हेतु नामित अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक सुपरवाइजर के अधीन लगभग 10 बीएलओ कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि एक जिला स्तरीय अधिकारी को दो सुपरवाइजर, यानी लगभग 20 बीएलओ की निगरानी का दायित्व दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में CMIS समीक्षा में 1086 कार्यों की स्थिति पर डीएम ने जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र युवा मतदाता सूची में शामिल हों, और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में दर्ज न होने पाए. उन्होंने कहा कि एसआईआर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: UP SIR अभियान: ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और सभासदों से मतदाता सूची अपडेट में सहयोग की अपील

उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सभी नामित अधिकारियों को स्पष्ट जिम्मेदारियाँ दी गई हैं. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समय पर पहुंचे और भरे हुए प्रपत्र समय से प्राप्त किए जाएँ.

यह भी पढ़ें: UP में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, 06 दिसंबर तक ही कर सकेंगे आवेदन

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें और सुपरवाइजर व बीएलओ के साथ समन्वय बनाए रखें. यदि किसी स्तर पर समस्या आती है तो उसका त्वरित समाधान कराया जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, डीडीओ राज कुमार, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, आईसीडीएस विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

On

About The Author