UP SIR अभियान: ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और सभासदों से मतदाता सूची अपडेट में सहयोग की अपील

UP SIR अभियान: ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और सभासदों से मतदाता सूची अपडेट में सहयोग की अपील
UP SIR अभियान: ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और सभासदों से मतदाता सूची अपडेट में सहयोग की अपील

बहराइच: उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 283-नानपारा मोनालिसा जौहरी ने सभी मतदाताओं, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों, नगर निकायों के सभासदों और उचित दर विक्रेताओं से अपील की है कि वे अपने परिवारजनों, परिचितों और पड़ोसियों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के बारे में जागरूक करें और गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग दें.

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं. भरे हुए प्रपत्र पुनः प्राप्त कर उन्हें BLO ऐप के माध्यम से डिजिटाइज किया जा रहा है. इस कार्य की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2025 निर्धारित है.

उप जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इच्छुक मतदाता स्वयं भी voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती, 06 दिसंबर तक ही कर सकेंगे आवेदन

SIR से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है—

यह भी पढ़ें: UP में 15 खतरनाक सड़कें क्रिटिकल कॉरिडोर घोषित, पुलिस टीमें करेंगी निगरानी

  • बीडीओ नवाबगंज: 9454464806
  • बीईओ नवाबगंज: 9839398000
  • तहसीलदार नानपारा: 9454416039
  • नायब तहसीलदार बलहा: 9451934605
  • बीडीओ शिवपुर: 9454464808
  • नानपारा कंट्रोल रूम: 8005231505, 6306453965

उप जिलाधिकारी ने सभी संबंधित लोगों से अपील की कि वे समय पर गणना प्रपत्र भरवाकर विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाएं.

यह भी पढ़ें: UP में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू, अधिकारियों को मिली कड़ी जिम्मेदारी

On

About The Author