अधूरे निर्माण कार्यों पर डीएम का फोकस, बहराइच में कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी
.jpg)
कार्यदायी संस्थाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि विभाग अन्तर्गत संचालित समस्त छोटे-बड़े कार्यों की प्रगति का अद्यतन विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने निर्देश दिया कि अनारम्भ, अपूर्ण एवं पूर्ण परियोजनाओं का अलग-अलग विवरण उपलब्ध कराया जाय तथा हस्तान्तरित न होने वाली पूर्ण परियोजनाओं का विवरण भी कारण सहित उपलब्ध कराएं ताकि हस्तान्तरण में आ रही बाधा को दूर कर परियोजनाओं को जनोपयोग में लाया जा सके.
डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि यदि निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण में किसी भी प्रकार का व्यवधान एवं भूमि विवाद उत्पन्न होता है तत्काल प्रशासकीय विभाग को समाधान हेतु अवगत कराया जाए. डीएम ने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रशासकीय विभाग का दायित्व होगा कि वे उत्पन्न व्यवधान का समुचित निराकरण कराएं जिससे कार्य की प्रगति एवं निरन्तरता प्रभावित न हो.
कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप पूर्ण कराएं तथा निर्माण कार्य से सम्बन्धित माइल स्टोन का माहवार लक्ष्य का चार्ट उपलब्ध कराएं, जिसके सापेक्ष निर्माण कार्य की मासिक प्रगति की समीक्षा की जा सके.

डीएम श्री त्रिपाठी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं तथा नोडल विभाग के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा नियमित रूप से निर्माण स्थलों का सघन निरीक्षण भी करें. उन्होंने कार्यस्थल पर निरीक्षण पंजिका रखे जाने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिन पर धनराशि उपलब्ध है उन पर नियमानुसार धनराशि व्यय कर प्रगति अर्जित की जाये तथा ऐसे कार्य जिनमें द्वितीय किश्त की धनराशि उपलब्ध नहीं है, विभागीय अधिकारी विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करें तथा जिलाधिकारी की ओर से शासन को पत्र भिजवाया जाय.

डीएम डॉ. त्रिपाठी ने राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका तजवापुर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय ताकि बच्चों का पठन-पाठन कार्य शुरू किया जा सके. डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व नोडल विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता व मानक के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. सत्यापन के दौरान निर्माण कार्य के मानक व गुणवत्ता निम्न स्तर की पायी जाने पर सभी सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी घासी राम ने किया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार व निर्माण खण्ड-1 के अमर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था प्रतिनिधि मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
