आर्थिक तंगी से छूटी पढ़ाई अब होगी पूरी, DM अक्षय त्रिपाठी ने शुरू की खास पहल
.jpg)
परीषदीय विद्यालयों के कक्षा 08 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्राप आउट बच्चों के सर्वे के दौरान उनके पारिवारिक हालात की भी जानकारी प्राप्त करें, ताकि आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके और बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके.
जिला विद्यालय निरीक्षक को यू-डायस डाटा के माध्यम से जनपद के माध्यमिक विद्यालयों की छात्र क्षमता, भौगोलिक स्थिति और फीस संरचना का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया. ताकि निर्धन बच्चों को फीस में छूट या फीस माफी दिलाने की कार्यवाही की जा सके.
डीएम ने बीएसए को निर्देशित किया कि आईसीडीएस विभाग से भी 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग की ड्राप आउट बालिकाओं का विवरण प्राप्त किया जाए, ताकि उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाने के साथ-साथ बालिका उत्थान के लिए संचालित योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा सके.
बैठक में बीएसए आशीष कुमार सिंह तथा कुछ खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे, जबकि डीआईओएस सर्वदानन्द और शेष खण्ड शिक्षा अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए.
ताजा खबरें
About The Author
