आयोध्या में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक, सांसद ने कहा— योजनाओं का लाभ सभी तक पहुँचे
.jpg)
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अंबेडकरनगर लोकसभा सांसद लाल जी वर्मा, विधान परिषद सदस्य बलराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रुदौली रामचन्द्र यादव, विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभान पासवान, विधायक बीकापुर अमित सिंह चौहान, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.
सांसद ने निजी लघु सिंचाई योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बोरिंग की सूची विकास खण्डवार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना से जुड़े कैंप व बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन पर भी समीक्षा हुई और जिन ग्रामों में योजना पूरी हो चुकी है, उनका सत्यापन कराने की बात कही गई.
.jpg)
खराब सड़कों के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची उपलब्ध कराएं, ताकि विभागीय कार्रवाई कर मरम्मत कराई जा सके.
सांसद ने यह भी कहा कि जिले में होने वाले सभी शिविर, कैंप व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में संबंधित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए. साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन कर पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाए.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों के सुझाव व शिकायतों पर विभागीय अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें और उनका समाधान सुनिश्चित करें.
मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बिंदुवार रिपोर्ट प्रस्तुत की. बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, सर्वशिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विभाग और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई.
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक गिरीश पाठक, उपनिदेशक कृषि, उपनिदेशक पर्यटन, जिला विकास अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
