UP Politics: पूजा पाल का अखिलेश यादव और सपा पर नया हमला, PDA का नया फुलफॉर्म बताया

Pooja Pal News

UP Politics: पूजा पाल का अखिलेश यादव और सपा पर नया हमला, PDA का नया फुलफॉर्म बताया
pooja pal on akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश स्थित कौशांबी के चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर नया हमला बोला है. सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो पर पूजा पाल ने अखिलेश यादव के सियासी फॉर्मूले - पीडीए का भी नया फुलफॉर्म बताया है.

पूजा पाल ने लिखा कि अखिलेश यादव का PDA = परिवार, दागी और अपराधी. जनता अब सच जान चुकी है- जो पार्टी अपराधियों और दागियों को संरक्षण दे, वो जनता की भलाई कभी नहीं कर सकती.

पूजा पाल ने दावा किया कि मेरे निष्कासन के बाद पिछड़ों को यह एहसास हो गया होगा कि अखिलेश यादव का पीडीए एक छलावा है. अखिलेश यादव की पीडीए का वास्तव में जो अर्थ है, उसे जनता को समझना होगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी में 110 ग्राम न्यायालय क्रियाशील, अन्य प्रस्तावों पर कार्यवाही शुरू- सीएम योगी आदित्यनाथ

बता दें बीते दिनों विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में आखिरी दिन पूजा पाल ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Basti News: शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में बनाया संवाद

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti