UP में जातियों की बैठक का दौर जारी, कुटुंब परिवार के बाद अब कुर्मी महासभा की बैठक, पहुंचे ये कद्दावर नेता
UP Politics

उत्तर प्रदेश में जातियों की गोलबंदी अभी से शुरू हो गई है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ के एक नामी होटल में क्षत्रिय विधायकों की बैठक के बाद अब अयोध्या में कुर्मी महासभा की बैठक हुई. इस बैठक में अपना दल एस की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. इस कार्यक्रम में गुजरात से भी नेता आए.
इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री ने लिखा- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आयोजित अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया.

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने?
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इन सभाओं के माध्यम से हमारे समाज में जिन महापुरुषों ने जन्म लिया, उन्होंने समाज और देश के लिए अतुलनीय योगदान दिया. जब हम ऐसे मंचों पर आते हैं तो हमारी भावी पीढ़ी को भी इतिहास जानने का अवसर मिलता है.

अपना दल एस की नेता ने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि हम सरदार पटेल के वंशज हैं जिन्होंन 565 रियासतों को एक किया.
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों के अंदर बहुत प्रतिभा है लेकिन उन्हें उचित गाइडेंस नहीं मिल पा रही है. मेरा आप से निवेदन है कि हमें यह देखना होगा कि हम नए प्रयोग करें और बच्चों को भी सीख दें. सभा बच्चों के लिए कुछ कर सकती है.
क्या बोले स्वतंत्र देव सिहं?
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम सामाजिक मर्यादा एवं मूल्यों के सबसे बड़े रक्षक थे. उन्होंने कहा कि कुर्मी समाज के लिए श्रीराम की सिखाई मर्यादा से बड़ा कुछ नहीं है.
ताजा खबरें
About The Author
