गोरखपुर में 1,000 रुपये देकर शादी के लिए बुक कर सकते हैं ये मंडपम, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

Gorakhpur News

गोरखपुर में 1,000 रुपये देकर शादी के लिए बुक कर सकते हैं ये मंडपम, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
cm yogi adityanath in gorakhpur

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 23 अगस्त 2025 को जनपद गोरखपुर में मानबेला एवं राप्तीनगर विस्तार योजना में कल्याण मंडपम् के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि  उपचार केवल बीमारी का ही नहीं किया गया है, उन 'बीमार मानसिकता' का भी किया गया है, जो गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि  चेहरा और पार्टी देखकर नहीं, 'सबका साथ-सबका विकास' के भाव के साथ जब सरकारें कार्य करती हैं तो परिवर्तन नजर आता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि  गोरखपुर की जनता जनार्दन ने मुझे विधायक बनाया तो विधायक के रूप में जो विधायक निधि का पैसा मेरे पास आया था उस पैसे में से ₹1 करोड़ 86 लाख यह मेरी विधायक निधि का पैसा लगा और शेष गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने लगाया. जमीन उन्होंने उपलब्ध करवाई और इतना भव्य

सीएम ने कहा कि कल्याण मंडपम यहां के नागरिकों के लिए शादी ब्याह मांगलिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों की दृष्टि ने उपलब्ध करवा दिया. इसमें जो कार्यक्रम आपके मांगलिक कार्यक्रम शादी ब्याह के कार्यक्रम के लिए किसी बड़े होटल में महंगे दाम पर जो कार्य होता यानी ₹1 लाख देकर के जो कार्यक्रम आप करा पाते वही इसमें केवल ₹1000 या 15000 या ₹25,000 देकर के वह कार्यक्रम आसानी से इतने बड़े कल्याण मंडप में आपको करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: Bahraich News: बहराइच में तोरीया बीज मिनीकिट हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित

सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा कि  गरीबों एवं जरूरतमंदों के परिवारों में शादी-विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम आसानी से हो सकें, उसके लिए 'कल्याण मंडपम्' की परिकल्पना हम लोगों ने गोरखपुर से शुरू की थी. इस शृंखला में आज महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में मानबेला एवं राप्तीनगर विस्तार योजना में कल्याण मंडपम् का उद्घाटन कर जनता-जनार्दन को समर्पित किया. 

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा 25 अगस्त को

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti