गोरखपुर में 1,000 रुपये देकर शादी के लिए बुक कर सकते हैं ये मंडपम, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
Gorakhpur News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार, 23 अगस्त 2025 को जनपद गोरखपुर में मानबेला एवं राप्तीनगर विस्तार योजना में कल्याण मंडपम् के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि उपचार केवल बीमारी का ही नहीं किया गया है, उन 'बीमार मानसिकता' का भी किया गया है, जो गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के विकास में बाधक थे.
सीएम ने कहा कि कल्याण मंडपम यहां के नागरिकों के लिए शादी ब्याह मांगलिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों की दृष्टि ने उपलब्ध करवा दिया. इसमें जो कार्यक्रम आपके मांगलिक कार्यक्रम शादी ब्याह के कार्यक्रम के लिए किसी बड़े होटल में महंगे दाम पर जो कार्य होता यानी ₹1 लाख देकर के जो कार्यक्रम आप करा पाते वही इसमें केवल ₹1000 या 15000 या ₹25,000 देकर के वह कार्यक्रम आसानी से इतने बड़े कल्याण मंडप में आपको करने की सुविधा उपलब्ध होगी.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में सीएम ने कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों के परिवारों में शादी-विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम आसानी से हो सकें, उसके लिए 'कल्याण मंडपम्' की परिकल्पना हम लोगों ने गोरखपुर से शुरू की थी. इस शृंखला में आज महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में मानबेला एवं राप्तीनगर विस्तार योजना में कल्याण मंडपम् का उद्घाटन कर जनता-जनार्दन को समर्पित किया.
ताजा खबरें
About The Author
