Bahraich News: बहराइच में तोरीया बीज मिनीकिट हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित

Bahraich News In Hindi

Bahraich News: बहराइच में तोरीया बीज मिनीकिट हेतु आनलाइन आवेदन आमंत्रित
bahraich up latest news

बहराइच में उप कृषि निदेशक विनय कुमार वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा जनपद को 1600 पैकेट (32 कुन्तल) निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.  अगामी रबी सीजन 2025-26 की बुआई से पूर्व कृषि विभाग के पंजीकृत कृषको को निःशुल्क तिलहनी बीज मिनीकिट तोरिया प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा.  आवेदनकर्ता किसानों का आनलाइन लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा.

बताया गया कि  चयनित पात्र किसानों को पी.ओ.एस मशीन के माध्यम से तोरिया बीज मिनीकिट का वितरण किया जाएगा.  

उन्होनें बताया कि इच्छुक किसान 31 अगस्त 2025 तक कृषि विभाग के पोर्टल एग्रीदर्शन डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर निःशुल्क तिलहनी बीज मिनीकिट तोरिया प्राप्त कर सकते है. 

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में कब से शुरू हो जाएगी 10वीं और 12वीं छात्रवृत्ति का वितरण? अधिकारी ने बताया

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti