Bahraich के किसानों के लिए बड़ी खबर, 33,176 बैग यूरिया जिले में आई, जानें- कृषि अधिकारी ने क्या कहा?

Bahraich News

Bahraich के किसानों के लिए बड़ी खबर, 33,176 बैग यूरिया जिले में आई, जानें- कृषि अधिकारी ने क्या कहा?
bahraich news

बहराइच के जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव ने बताया कि जनपद बहराइच को चंबल कम्पनी की 33176 बोरी उर्वरक और प्राप्त हुई.  जिले को प्राप्त हुई 33176 बोरी उर्वरक के सापेक्ष निजी क्षेत्र को 15400 बोरी एवं सहकारिता को 17776 बोरी का वितरण किया गया है.  

जनपद बहराइच की चिलवरिया रैक पॉइंट पर प्राप्त इंडोरामा यूरिया रैक का जिला कृषि अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया.  डॉ. यादव ने बताया कि थोक उर्वरक विक्रेता एवं कंपनी प्रतिनिधि द्वारा रैक प्वाइंट पर प्राप्त समस्त यूरिया सीधे रिटेलर्स एवं कोऑपरेटिव समिति को भेजने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.  

जिला कृषि अधिकारी ने बताया अगले दो दिनों में एक रैक और मिलने की संभावना है.  डॉ. यादव ने बताया कि जनपद में सुव्यवस्थित ढंग से उर्वरक का वितरण कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तहसील स्तर पर नोडल एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी, ब्लाक स्तर पर पर्यवेक्षणीय अधिकारी के साथ-साथ लेखपाल/कानूनगो तथा कृषि विभाग के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गई है. 

यह भी पढ़ें: Basti में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti