Bahraich के किसानों के लिए बड़ी खबर, 33,176 बैग यूरिया जिले में आई, जानें- कृषि अधिकारी ने क्या कहा?
Bahraich News

Leading Hindi News Website
On
बहराइच के जिला कृषि अधिकारी डॉ सूबेदार यादव ने बताया कि जनपद बहराइच को चंबल कम्पनी की 33176 बोरी उर्वरक और प्राप्त हुई. जिले को प्राप्त हुई 33176 बोरी उर्वरक के सापेक्ष निजी क्षेत्र को 15400 बोरी एवं सहकारिता को 17776 बोरी का वितरण किया गया है.
जिला कृषि अधिकारी ने बताया अगले दो दिनों में एक रैक और मिलने की संभावना है. डॉ. यादव ने बताया कि जनपद में सुव्यवस्थित ढंग से उर्वरक का वितरण कराये जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तहसील स्तर पर नोडल एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी, ब्लाक स्तर पर पर्यवेक्षणीय अधिकारी के साथ-साथ लेखपाल/कानूनगो तथा कृषि विभाग के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की भी ड्यूटी लगायी गई है.
On
ताजा खबरें
About The Author
