Basti में शास्त्रीय, उप शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता
Basti News In Hindi

उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ द्वारा एवं पं0 ज्वाला प्रसाद संगीत सेवा संस्थान के सौजन्य से दिनाँक 22 और 23 को शास्त्रीय, उप शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत की प्रतियोगिता का आयोजन बस्ती प्रेस क्लब में हुआ. जिसमें संगीत नाटक अकादमी से निर्णायक मण्डल में पवन कुमार तिवारी (सुगम संगीत), राहुल अवस्थी (शास्त्रीय संगीत), मंजू मलकानिया (कत्थक) एवं अनंत कुमार प्रजापति (तबला) शामिल हुए. प्रतियोगिता बहुत सराहनीय रहा. इस अवसर पर संगीत गुरु राजेश आर्या को उनकी शास्त्रीय संगीत में भूमिका पर निर्णायक मण्डल द्वारा बहुत सराहना की गई.
उप शास्त्रीय संगीत गायन में शिवांगिनी मिश्र प्रथम स्थान पर रही. सुगम संगीत गजल में किशोर वर्ग में दिव्यांशु पांडेय प्रथम स्थान एवं युवा वर्ग में प्रशांत पांडेय प्रथम स्थान पर रहे. सुगम संगीत भजन में बाल वर्ग में अध्ययन कुमार प्रथम स्थान, अनय सक्सेना द्वितीय स्थान, कृष्णा चौधरी तृतीय स्थान, किशोर वर्ग में ज्योति श्रीवास्तव प्रथम स्थान, शिवानी गौतम द्वितीय स्थान एवं युवा वर्ग में सूरज पांडेय प्रथम स्थान, राशिका सागर द्वितीय स्थान पर रहीं.
.jpg)
इस अवसर संस्था के सचिव संतोष श्रीवास्तव, संगीत गुरु दिग्विजय नाथ मिश्रा, संगीत शिक्षिका रजनी, नितेश, प्रमोद, शैलेश भी उपस्थित रहे .
ताजा खबरें
About The Author
