Bahraich News: देवीपाटन मंडल के कमिश्नर ने बहराइच में अपने सामने बटवाएं उर्वरक, किसानों से किया संवाद

Bahraich News In Hindi

Bahraich News: देवीपाटन मंडल के कमिश्नर ने बहराइच में अपने सामने बटवाएं उर्वरक, किसानों से किया संवाद
bahraich news (1)

बहराइच में आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार को देर शाम बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण कर उर्वरक वितरण कार्य का जायज़ा लिया.  निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री सुशील ने समित के स्टॉक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन करते हुए उपलब्ध स्टॉक की बाबत भी जानकारी प्राप्त की.  

समिति पर खाद वितरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए आयुक्त ने अपने समक्ष किसानों को उर्वरक का वितरण कराते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी किसानों की इसी समय उर्वरक का वितरण कराया जाय.  उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में प्राप्त होने वाली यूरिया का सुव्यवस्थित ढंग से वितरण कराया जाय ताकि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो.  सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मौजूद कृषकों से वार्ता कर उर्वरक वितरण के सम्बन्ध में फीड बैक भी प्राप्त किया. 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार देवीपाटन मण्डल अरविन्द प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव तिवारी, एडीओ सहकारिता अमर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें: महारानी अवंतीबाई लोधी जन्मोत्सव: मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti