Bahraich News: बहराइच में ई-आफिस प्रणाली के लिए आयोजित होगा 2 दिवसीय प्रशिक्षण

Bahraich News:

Bahraich News: बहराइच में ई-आफिस प्रणाली के लिए आयोजित होगा 2 दिवसीय प्रशिक्षण
bahraich up latest news

बहराइच जनपद में ई-आफिस प्रणाली के सफल संचालन हेतु प्रबन्ध निदेशक, उ.प्र. इलेक्ट्रनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा नामित कार्मिक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों का 25 व 26 अगस्त 2025 को विकास भवन सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.  जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया है कि 25 व 26 अगस्त 2025 को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने-अपने कार्यालय के ई-आफिस से जुड़े लिपिकीय कर्मचारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें.   

प्रशिक्षण के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 25 अगस्त 2025 को प्रथम पाली प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक खाद्य एवं रसद विभाग (समस्त पूर्ति निरीक्षक सहित), परिवहन, आबकारी, कृषि, स्टॉम्प एंव रजिस्ट्रेशन(समस्त सब रजिस्ट्रार सहित), खनन, खेल, युवा कल्याण, कोषागार विभाग, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कलेक्ट्रेट स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जायेगा.  

द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक नगर पलिका, नगर पंचायत, सिंचाई विभाग (समस्त खण्ड), ग्राम्य विकास (जिला विकास अधिकारी, परियोजना स्वतः/श्रम निदेशक, उपायुक्त रोजगार/ समस्त खण्ड विकास अधिकारी), आयुष विभाग (प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित), स्वास्थ्य विभाग (प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित), जल निगम, नलकूप विभाग (समस्त खण्ड), लोक निर्माण विभाग (समस्त खण्ड), सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व निर्वाचन विभाग को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. 

यह भी पढ़ें: Ayodhya News: 'राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान’ के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

इसी प्रकार 26 अगस्त 2025 को प्रथम पाली प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, चकबन्दी, उद्यान, बेसिक शिक्षा विभाग (समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी), गन्ना विभाग, जिला सैनिक कल्याण विभाग, पंचायतीराज विभाग (समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं.), डूडा, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक महिला कल्याण विभाग (समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी के साथ), एलडीएम, मत्स्य, श्रम, बाट माप, जीएसटी, विद्युत, वन, नियोजन, रेशम, खादी ग्रामोउद्योग, सेवायोजन, सहकारिता, जिला पंचायत, प्राचार्य पालीटेक्निक व अन्य विभागों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. 

यह भी पढ़ें: Bahraich के किसानों के लिए बड़ी खबर, 33,176 बैग यूरिया जिले में आई, जानें- कृषि अधिकारी ने क्या कहा?

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti