Ayodhya News: 'राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान’ के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

Ayodhya News In Hindi

Ayodhya News: 'राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान’ के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन
ayodhya breaking news

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार,   जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के निर्देश पर ‘‘राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान’’ के विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या पर किया गया. 

उक्त जागरूकता/साक्षरता शिविर के अन्तर्गत   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी तथा सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के तत्वाधान में सम्पूर्ण राष्ट्र में दिनांक 01 जुलाई 2025 से दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है.   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण कराना है. उक्त अभियान के माध्यम से मध्यस्थता हेतु उपयुक्त प्रकरणों की पहचान करना, प्रकरण को मध्यस्थता के लिये संदर्भित करना एवं पक्षकारों को सूचना देना जिससे पक्षकार सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होकर मध्यस्थता के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण करा सकें. 

मध्यस्थता हेतु ऐसे मामलों को संदर्भित किया जा सकता है जिनमें समाधान की संभावना प्रबल हो, जैसे- वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले व अन्य उपयुक्त दीवानी मामले.

यह भी पढ़ें: Basti Rudhauli News: रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगे आरोप सही या गलत? धीरसेन निषाद ने बताया सच

उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य जागरूकता शिविरों के माध्यम से जन-सामान्य को ‘‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान’’ की जानकारी प्रदान करना है जिससे अधिक से अधिक वादकारी मध्यस्थता के माध्यम से संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का सफलतापूर्वक निस्तारण करा सके.‘‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान’’ के अन्तर्गत दिनांक 01.07.2025 से दिनांक 22.08.2025 तक कुल 50 मामले मध्यस्थता के माध्यम से सफल कराये गये. इसी अनुक्रम में जिला चिकित्सालय(महिला), अयोध्या पर कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से सम्बन्धित विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया. उक्त जागरूकता शिविर में दूर दराज से आयी महिलाएं, महिला पुलिसकर्मी तथा अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे. उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने दी है.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में चाहिए नौकरी तो 28 अगस्त को है मौका, ITI से बीटेक और फॉर्मेसी वालों के लिए अवसर, यहां करें रजिस्ट्रेशन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti