Ayodhya में चाहिए नौकरी तो 28 अगस्त को है मौका, ITI से बीटेक और फॉर्मेसी वालों के लिए अवसर, यहां करें रजिस्ट्रेशन

Ayodhya News:

Ayodhya में चाहिए नौकरी तो 28 अगस्त को है मौका, ITI से बीटेक और फॉर्मेसी वालों के लिए अवसर, यहां करें रजिस्ट्रेशन
ayodhya breaking news
अयोध्या में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या एवं भवदीय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रात: 10 बजे से भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स परिसर, निकट लोहिया पुल, सीवार, सोहावल, अयोध्या में एक दिवसीय ’’वृहद रोजगार मेले’’ का आयोजन किया जा रहा है. 
 
इस रोजगार मेले में देश के कोने-कोने से 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे टाटा ग्रुप, एम0आर0एफ0टायर्स, फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिंग महिन्द्रा एण्ड महेन्द्रा, एल0एण्ड0टी0 अमेजन, यजाकी इण्डिया एवं बी0के0टी0 टायर्स एवं अन्य प्रतिभाग करेंगी. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आई0टी0आई0, बी0बी0ए0, बी0एस0सी0 (ए0जी0), एम0बी0ए0, बी0टेक0 एवं फार्मेसी तक है, प्रतिभाग कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in (रोजगार मेला आई0डी0-3753) एवं ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीयन कराकर प्रतिभाग कर सकते है. 
 

अपने साथ लाएं ये डॉक्यूमेंट्स

 
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति, पहचान पत्र एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को भवदीय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स परिसर, निकट लोहिया पुल, सीवार, सोहावल अयोध्या में उपस्थित हों. इस वृहद रोजगार मेले में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री, विधायक रुदौली, एवं विधायक बीकापुर एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रतिभाग किया जायेगा. इस मेले हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं है. उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है.
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti